Advertisement

'हम हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार', BJP संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी

बजट सत्र के तीसरे, चौथे और पांचवे दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद सरकार संसद चलने देने को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से इस मुद्दे पर व्यक्तिगत रूप से बात करने की जानकारी दी और ये भी कहा कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

संसद के चालू बजट सत्र के दौरान पांच में से तीन दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. बजट सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही के बाद विपक्षी कांग्रेस ने ये साफ कर दिया था कि अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान देने और इसे लेकर संसद में चर्चा होने तक वे पीछे नहीं हटने वाले. वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर निशाना साधा था.

Advertisement

सरकार और विपक्ष के बीच वार-पलटवार के बीच अब संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए खुद पीएम मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि हमारी सबसे व्यक्तिगत रूप से बात हुई है.

पीएम मोदी ने कहा कि सबने हमसे बातचीत के दौरान आश्वासन दिया है कि वे आज संसद की कार्यवाही चलने देंगे. उन्होंने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ये भी साफ किया कि हम संसद में हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी ने संसदीय परंपरा का भी जिक्र किया और कहा कि सबसे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होती है.

Advertisement

उन्होंने विपक्ष को ये संदेश दिया कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने मुद्दे उठाइए, अपनी बात रखिए. पीएम मोदी ने इस बैठक में ये भी कहा कि सभी बजट और अंतरिम बजट मिलाकर हमें 25 बजट का अनुभव मिला है. उन्होंने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि इसे चुनावी बजट कहने का साहस नहीं हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को ध्यान में रखकर ये बजट बनाया गया. सभी गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ मिला है. उन्होंने सभी सांसदों को ये संदेश भी दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों से संवाद करें और उन्हें ये बताएं कि उनको क्या मिला. पीएम ने कहा कि इस बार सबने बजट का स्वागत किया है.

उन्होंने G20 बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी अब तक 20 बैठक हो चुकी है. पीएम ने कहा कि मेहमानों ने भारत में इसके लिए तैयारियों, प्रबंध पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने सांसद खेल कूद स्पर्धा को और आगे बढ़ाने, बड़े शहरों के सांसदों को भी इसमें जोड़ने का आह्वान किया और ये भी कहा कि आप जनता से जुड़े रहिए, एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर काम नहीं करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement