
प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु की याद में आज गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ट्वीट कर प्रभु यीशु के संघर्षों को याद किया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गुड फ्राइडे हमें जीसस क्राइस्ट के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है. वो करुणा का एक आदर्श अवतार थे, जिन्होंने अपना जीवन जरुरतमंदों की सेवा में बिता दिया’.
Good Friday reminds us about the struggles and sacrifices of Jesus Christ. A perfect embodiment of compassion, He was devoted to serving the needy and healing the sick.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर गुड फ्राइडे पर संदेश दिया. उन्होंने लिखा कि इस गुड फ्राइडे को करुणा, प्रेम और सहानुभूति की शक्ति के तौर पर याद करें.
ओडिशा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी गुड फ्राइडे के मौके पर प्रभु यीशु को याद किया. सुदर्शन ने अपना एक कलाकृति को ट्विटर पर साझा भी किया.
May HIS light guide your path. #GoodFriday. One of my SandArt. pic.twitter.com/L70bwihb9E
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) April 2, 2021
क्यों मनाते हैं गुड फ्राइडे?
गौरतलब है कि ईस्टर संडे से ठीक तीन दिन पहले वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ा दिया गया था. रोम के राजा ने कलवारी में प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया था, क्योंकि उनके संदेश लोगों के बीच प्रेरणादायक हो रहे थे.
लेकिन तीन दिन बाद ही प्रभु यीशु फिर से प्रकट हुए और फिर लोगों को संदेश देने लगे. इसलिए गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी संडे को ईस्टर मनाया जाता है.