Advertisement

कांग्रेस ना होती तो... पीएम मोदी ने मारे तंज पर तंज, भड़क उठे मल्लिकार्जुन खड़गे

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस ना होती तो देश कई समस्याओं से नहीं जूझ रहा होता. ना परिवारवाद होता, ना कश्मीर से पंडित जाते और ना ही सिखों का नरसंहार होता.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • 'कांग्रेस ना होती तो परिवार ना होता'
  • 'कांग्रेस ना होती तो कश्मीर से पंडित नहीं जाते'

पीएम नरेंद्र मोदी राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया है. कल लोकसभा में कांग्रेस को घेरने के बाद एक बार फिर उनके निशाने पर देश की सबसे पुरानी पार्टी है. इस बार उनका हमला ज्यादा तीखा रहा है. उन्होंने तंज वाले अंदाज में पूरे देश को बता दिया है कि अगर कांग्रेस नहीं होती तो देश का हाल कैसा रहता.

Advertisement

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ना होती तो देश का माहौल, देश का रूप अलग ही होता. उन्होंने बोला कि अगर कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार ना होता, कांग्रेस ना होती तो जातिवाद ना होता, कांग्रेस ना होती तो लोकतंत्र परिवारवाद मुक्त होता, कांग्रेस ना होती तो क्षेत्रवाद ना होता, कांग्रेस ना होती तो पंडित कश्मीर में होते, अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चश्मे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता, अगर कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता.

उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस ना होती तो सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता, अगर कांग्रेस ना होती तो दशकों तक करप्शन को संस्थागत न बनाकर रखा होता, अगर कांग्रेस ना होती तो बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होती. अब पीएम मोदी ने इतना बड़ा हमला तो किया लेकिन शुरुआत में इतना जरूर कह दिया कि महात्मा गांधी भी कांग्रेस नहीं चाहते थे. उन्हें भी इन सभी बातों की चिंता थी.

Advertisement

पीएम ने जब इस अंदाज में सिलसिलेवार तरीके से कांग्रेस पर हमला किया, मल्लिकार्जुन खड़गे भड़क उठे और कुछ देर के लिए पीएम को अपना भाषण रोकना पड़ा. लेकिन पीएम ने विरोध का भी चुटीले अंदाज में जवाब दिया. कहा गया कि लोकतंत्र में सिर्फ बोला नहीं जाता है, सुनने की क्षमता भी होनी चाहिए. इसके बाद अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश के कई राज्यों को अस्थिर करने का भी आरोप लगा दिया. कहा गया कि कई सरकारें उनकी वजह से बर्खास्त की गई थीं. पीएम ने अपना जिक्र करते हुए कहा कि जब वे गुजरात के सीएम हुआ करते थे, तब भी इसी कांग्रेस ने कई जुल्म किए थे, गुजरात के साथ भेदभाव किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement