Advertisement

'ये सफलता भावुक कर देने वाली है', उत्तरकाशी में 41 मजदूरों के रेस्क्यू पर बोले PM नरेंद्र मोदी

सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर इन मजूदरों का बाहर स्वागत किया. इसके बाद मेडिकल चेकअप के लिए इन मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. पीएम मोदी भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी से पल-पल की जानकारी ले रहे थे. मजदूरों के बाहर निकलने पर पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने रेस्क्यू टीम की भी तारीफ की (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी ने रेस्क्यू टीम की भी तारीफ की (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर इन मजूदरों का बाहर स्वागत किया. इसके बाद मेडिकल चेकअप के लिए इन मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. पीएम मोदी भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी से पल-पल की जानकारी ले रहे थे. मजदूरों के बाहर निकलने पर पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी. 

Advertisement

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

पीएम ने आगे कहा, "यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे. इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है. मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है."

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "देश के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उत्तरकाशी में एक सुरंग में फंसे हमारे सभी 41 श्रमिक भाइयों को सुरक्षित और सकुशल बचा लिया गया है. राष्ट्र सुरंग में इतने लंबे समय तक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के उनके साहस को सलाम करता है. उन सभी लोगों और एजेंसियों को मेरा हार्दिक आभार जिन्होंने हमारे साथी नागरिकों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं"

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत VVIP और श्रमिकों,अमीर और गरीब संकट में कोई भी हो सरकार साथ है,चाहे देश हो चाहे विदेश! टनल में फंसे मज़दूरों को सकुशल निकालने पर प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री धामी जी के साथ श्रमिकों और परिजनों को बधाई देता हूं!"

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, "41 मजदूरों को बचाने के साथ #सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान सफलतापूर्वक समाप्त होने पर भारत ने राहत की सांस ली. पिछले 17 दिनों से पूरा देश उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा था, जिन्होंने उल्लेखनीय लचीलापन और साहस दिखाया."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "NDRF, सेना एवं दूसरी तमाम एजेंसियों की मेहनत रंग लाई और उत्तराखंड की टनल में फँसे सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. इस ऑपरेशन में लगे उन तमाम लोगों के प्रयासों और मेहनत को मैं सलाम करता हूं जिन्होंने दिन-रात एक करके इसे सफल बनाया. सभी देशवासियों की दुआएं काम आईं. मैं उन सभी मज़दूरों के धैर्य और जीवट को भी नमन करता हूं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में एक दूसरे का साथ दिया और हौसला बढ़ाया. ये भारत के लोगों की एकता की जीत है.

Advertisement

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कई दिन से सुरंग में फंसे मजदूर भाइयों के सकुशल बाहर निकलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. पूरा देश उनके सकुशल बाहर आने के लिए प्रार्थना कर रहा था. ईश्वर की असीम कृपा और राहत और बचाव दल के प्रयासों से यह सुखद सूचना हम सबको मिली है. मैं सभी श्रमिक भाइयों को बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है. बचाव कार्य में बाधाओं का सामना करने के कारण 17 दिनों तक की उनकी पीड़ा मानवीय सहनशक्ति का प्रमाण रही है. राष्ट्र उनके लचीलेपन को सलाम करता है और अपने घरों से दूर, बड़े व्यक्तिगत जोखिम पर भी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए उनका आभारी है. मैं उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई देता हूं जिन्होंने इतिहास के सबसे कठिन बचाव अभियानों में से एक को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है."

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड की सुरंग में फंसे सभी मजदूरों के सफल बचाव के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई. उनकी 17 दिनों की कठिन परीक्षा ने मानवीय सहनशक्ति, बेजोड़ लचीलेपन और उनके साथ खड़े रहने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता में अदम्य विश्वास को प्रदर्शित किया. इस चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान को धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ निष्पादित करने के लिए समर्पित टीमों और विशेषज्ञों को बधाई. सभी श्रमिकों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हूं."

Advertisement

राहुल गांधी ने लिखा, "उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है। उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई. भारत का निर्माण करने वाले हमारे मज़दूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाज़ों को मेरा सलाम है."

एम.के.स्टालिन ने कहा, "यह सुनकर राहत मिली कि उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17 चुनौतीपूर्ण दिनों के बाद सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. सिल्कयारा सुरंग बचाव में उनके अथक प्रयासों के लिए बहादुर बचाव टीमों और रैट-होल खनिकों को हार्दिक आभार."

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "हमारे 41 वीर श्रमिक उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग की अनिश्चितता, अंधकार और कपकाती ठंड को मात देकर आज 17 दिनों के बाद जंग जीतकर बाहर आये हैं. आप सभी की वीरता और साहस को सलाम. जिस दिन यह हादसा हुआ उस दिन दीपावली थी, मगर आपके परिवार के लिए आज दीपावली हुई है. आपके परिवार और समस्त देशवासियों के तटस्थ विश्वास और प्रार्थना को भी मैं नमन करता हूँ. इस ऐतिहासिक और साहसिक मुहिम को अंजाम देने में लगी सभी टीमों को हार्दिक धन्यवाद. देश के निर्माण में किसी भी श्रमिक की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. प्रकृति और समय का पहिया बार-बार बता रहा है कि हमारी नियत और नीति में श्रमिक सुरक्षा और कल्याण महत्वपूर्ण भूमिका में रहे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement