Advertisement

'आस्था का अपमान करना परिवारवादियों की पहचान', चेन्नई में PM मोदी ने DMK पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद चीफ लालू यादव के बयानों पर पलटवार किया है. पीएम ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने 'गाली' देने के लिए 'नया फॉर्मूला' खोजा है. उन्होंने 'सनातन धर्म को मिटाने' वाले बयान के लिए डीएमके और उदयनिधि स्टालिन की भी आलोचना की.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियों में जुटे हैं. पीएम सोमवार को तमिलनाडु के चेन्नई भी पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अब उन्हें 'गाली' देने के लिए 'नया फॉर्मूला' खोजा है. वे कहते हैं कि मोदी के पास परिवार नहीं है लेकिन लोगों ने एक सुर में यह कहकर इसे खारिज कर दिया कि वे 'मोदी का परिवार' हैं.

Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे उदय स्टालिन का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने डीएमके मंत्री से "कठिन सवाल" पूछे. उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों लोगों की आस्था का ''अपमान'' करना 'परिवारवादियों' की पहचान है. कोर्ट ने सोमवार को डीएमके युवा मोर्चा के सचिव उदनिधि स्टालिन को "सनातन धर्म को मिटाने" की अपील करने वाले बयान के लिए फटकार लगाई है.

ये भी पढ़ें: क्या 'मोदी का परिवार' मुहिम के नतीजे भी BJP के लिए 'चौकीदार' जैसे ही होंगे?

लालू यादव ने किया था मोदी पर तंज

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान से पीएम मोदी पर जमकर हमले किए थे. उन्होंने तंज करते हुए कहा था कि 'मोदी का कोई परिवार नहीं है, और इसलिए वह परिवारवाद' का आरोप लगाते हैं. उन्होंने मां के निधन पर बाल नहीं छिलवाने को लेकर भी पीएम की आलोचना में कहा था कि 'नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं' है.

Advertisement

डीएमके-कांग्रेस पर लगाया 'परिवारवादी' होने का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार नहीं है वाले बयान पर पलटवार किया. पीएम ने कहा कि 'परिवारवादी पार्टियां केवल अपने भविष्य के बारे में सोचती हैं जबकि मैं हर किसी के भविष्य के लिए काम करता हूं.' पीएम ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस के लिए 'परिवार' पहले है लेकिन उनके (मोदी) के लिए 'राष्ट्र पहले' है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेसी CM ने पीएम मोदी को बताया 'बड़ा भाई', रेवंत रेड्डी बोले- तेलंगाना को चाहिए गुजरात मॉडल

'क्या परिवार का मतलब भ्रष्टाचार का लाइसेंस है?'

पीएम मोदी ने पूछा, "इसका क्या मतलब है? क्या इसका मतलब यह है कि परिवार होने का मतलब भ्रष्टाचार का लाइसेंस प्राप्त करना है? क्या परिवार होने का मतलब अपने परिवार के लिए सत्ता पर कब्जा करने का लाइसेंस होना है?" उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस और डीएमके भ्रष्टाचार और परिवारवाद में डूबे हुए हैं. उनके लिए उनका परिवार ही सब कुछ है. उनके लिए भ्रष्टाचार ही सब कुछ है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement