Advertisement

तमिलनाडु की शॉल-बंगाल का फाइल फोल्डर, महिला दिवस पर PM मोदी ने की खास खरीदारी

पीएम मोदी ने सोमवार को कुछ खास शॉपिंग भी की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने महिला उद्यमियों, डिजाइनरों द्वारा तैयार किया गया कुछ सामान खरीदा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • महिला दिवस पर पीएम मोदी ने की खरीदारी
  • महिला उद्यमियों के सामानों की खरीदारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बधाई दी. इसी के साथ पीएम मोदी ने सोमवार को कुछ खास शॉपिंग भी की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने महिला उद्यमियों, डिजाइनरों द्वारा तैयार किया गया कुछ सामान खरीदा है. 

पीएम मोदी ने इस दौरान हर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी और सभी का लिंक भी साझा किया. इसमें तमिलनाडु की खास शॉल, बंगाल के जूट का फाइल फोल्डर, असम का गमछा जैसे सामान भी शामिल हैं.

पीएम मोदी ने महिला दिवस पर क्या-क्या खरीदा...

1. तमिलनाडु की शॉल

Advertisement


2. ट्राइबल पेंटिंग


3. नगा शॉल


4. खादी स्टॉल


5. बंगाल के जूट से बना फाइल फोल्डर


6. असम का गमछा


7. केरल का पाल्म क्राफ्ट

 


खास बात ये है कि पीएम मोदी ने जिन सामानों को खरीदा है, उनमें से कुछ का संबंध इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों वाले राज्यों से भी है. पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु ऐसे ही राज्य हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले सोमवार सुबह ही ट्विटर के जरिए महिला दिवस की बधाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि महिलाएं लगातार समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, सरकार नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई बार फैशन ट्रेंड तय करते आए हैं. फिर चाहे मोदी जैकेट हो, पीएम मोदी जिन गमछों को पहनते हैं वो हो या फिर मोदी कुर्ता, पीएम मोदी का ये अंदाज उनके समर्थकों को भाता रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement