Advertisement

'आज की तारीख इतिहास के ललाट पर अमिट हस्ताक्षर', नए संसद भवन में बोले PM मोदी

देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब यहां से देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने देशवासियों को नए संसद मिलने पर बधाई दी और कहा कि आज नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है.

नए संसद भवन से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

संसद के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार यहां से संबोधित किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  'हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. कुछ तारीखें, समय के ललाट पर इतिहास का अमिट हस्तक्षर बन जाती है. 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ दिन है. देश आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, इस अवसर पर देश को यह नया संसद भवन उपहार में मिला है. आज सुबह ही संसद भवन में सर्वधर्म पंथ प्रार्थना हुई. मैं सभी देशवासियों को इसकी बहुत बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिबिंब है.'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि नए रास्तों पर चलकर ही नए कीर्तिमान गढ़े जाते हैं. आज नया भारत नए लक्ष्य लेकर नए रास्ते गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि नया जोश है, नया उमंग है, नया सफर है. नई सोच है, दिशा नई है, दृष्टि नई है. संकल्प नया है, विश्वास नया है.

अमृतकाल आशंकाओं को पूरा करने का समय

 पीएम मोदी ने कहा, 'यह संसद देश की जिस आबादी का प्रतिनिधित्व करती है, जो रूक जाता है,उसका भाग्य भी रूक जाता है, जो चलता जाता है उसका भाग्य बुलंदियों को छूता है, इसलिए चलते रहो, चलते रहो. गुलामी के बाद भारत ने बहुत कुछ खोकर नई यात्रा शुरू की थी. वो यात्रा कई उतार -चढ़ाव से भरी रही, कई चुनौतियों से पार पाते हुए वह यात्रा आजादी के अमृतकाल में पहुंच गई है. आजादी का यह अमृतकाल देश को नई दिशा देने का अमृतकाल है, यह अंसख्य आशंकाओं को पूरा करने का अमृतकाल है. मुक्त मात्र भूमि को नवीन प्रण चाहिए, नवीन पर्व के लिए नवीन प्रण चाहिए..... इसलिए भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने वाली इस कार्यस्थली को भी उतना ही नवीन, आधुनिक होना चाहिए.' 

Advertisement

इस भवन में विरासत है

प्रधानमंत्री ने कहा, ' 21वीं सदी का नया भारत बुलंद हौंसले से बड़ा हुआ भारत है. अब गुलामी की उस सोच को पीछे छोड़ रहा है. आज भारत प्राचीन कला की उस गौरव शाली धारा को एक बार फिर अपनी तरफ मोड़ रहा है. संसद की नई इमारत इस प्रय़ास का जीवंत उदाहरण बनी हैं. आज नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है. इस भवन में विरासत भी है, वास्तु भी, इसमें कला भी है, कौशल भी है,. इसमें संस्कृति भी है और संविधान के सुर भी हैं. राज्यसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है. संसद के प्रांगण में हमारा राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है. हमारे देश की अलग-अलग विविधता को समाहित किया है. इस भवन के कण-कण में हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत के दर्शन होते हैं.'

श्रमिकों का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'इस संसद भवन ने 60 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया. उन्होंने इस इमारत के लिए अपना पसीना बहाया है. इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलरी भी संसद में बनाई है. संसद निर्माण में उनका योगदान भी अमर हो गया है. कोई भी एक्सपर्ट पिछले 9 वर्षों का आंकलन करे तो पाएगा कि भारत में 9 साल नवनिर्माण और गरीब कल्याण के रहे हैं. हमें नई इमारत का गर्व है. 9 साल में चार करोड़ गरीबों के घर बनने का गर्व भी है.आज जब हम इस भव्य इमारत को देखकर अपना सिर ऊंचा कर रहे हैं तो मुझे बीते नौ साल में बने 11 करोड़ शौचालयों का भी संतोष हैं, जिन्होंने महिलाओं की गरिमा की रक्षा की, उनका सिर ऊंचा कर दिया. आज जब हम सुविधाओं की बात कर रहे हैं बीते नौ साल में गांवों को जोड़ने के लिए चार लाख किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया.'

Advertisement

पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किया संसद भवन

इससे पहले प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया. हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने नए संसद का उद्घाटन किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी को अधीनम के संतो ने सेंगोल सौंपा. प्रधानमंत्री ने राजदंड को साष्टांग प्रणाम किया और इसके बाद सेंगोल को संसद में स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित किया.

ऐसी है नई संसद

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. इस कार्य के लिए राज्यसभा और लोकसभा ने 5 अगस्त 2019 को आग्रह किया था. इसकी लागत 861 करोड़ रुपये आंकी गई थी. हालांकि बाद में इसके निर्माण की कीमत 1,200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है. चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement