Advertisement

AMU में बोले PM मोदी- जो देश का है वो हर देशवासी का है, सबको उसका लाभ मिले

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 दिसंबर 2020, 11:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान AMU के योगदान की तारीफ की, साथ ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को याद दिलाया. पीएम मोदी ने संदेश दिया कि जो भी देश का है, वो देश के हर नागरिक है और संविधान के तहत सभी को अधिकार मिले हैं.

हाइलाइट्स

  • AMU शताब्दी कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन
  • जो देश का है, वो हर देशवासी का है: PM मोदी
  • पीएम मोदी ने AMU के छात्रों को दिए खास टास्क
  • न्यू इंडिया के मिशन में जुटे समाज: PM मोदी
11:44 AM (4 वर्ष पहले)

सियासत से बड़ा है समाज: PM मोदी

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि समाज में वैचारिक मतभेद होते हैं, लेकिन जब बात राष्ट्र के लक्ष्य के प्राप्ति की हो तो सभी मतभेद को किनारे रख देने चाहिए. देश में कोई किसी भी जाति या मजहब का हो, उसे देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर योगदान देना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि AMU से कई सेनानी निकले हैं, जिन्होंने अपने विचारों से हटकर देश के लिए जंग लड़ी. पीएम मोदी ने कहा कि सियासत सिर्फ समाज का एक हिस्सा है, लेकिन सियासत-सत्ता से अलग देश का समाज होता है. ऐसे में देश के समाज को बढ़ाने के लिए हमें काम करते रहना चाहिए.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे, तो कुछ तत्व ऐसे होते हैं जिन्हें इससे दिक्कत होगी. वो तत्व हर समाज में हैं, लेकिन हमें इन सबसे आगे बढ़कर देश के लिए काम करना चाहिए. पिछली शताब्दी में मतभेदों के नाम पर काफी वक्त जाया हो गया है, लेकिन अब वक्त ना गंवाते हुए नये भारत, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करना है.
 

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने छात्रों को दिये ये टास्क...

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने कहा कि AMU के सौ साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में सौ हॉस्टल के छात्र कुछ रिसर्च करें. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में रिसर्च करें, जिनके बारे में अबतक काफी कम लोग जानते हैं. इनमें 75 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, 25 महिला स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जानकारी इकट्ठा करें. पीएम मोदी ने साथ ही पुरानी पांडुलिपी को डिजिटल क्षेत्र के जरिए दुनिया के सामने लाएं. 

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने गिनाईं सरकार की योजनाएं

Posted by :- Mohit Grover
11:25 AM (4 वर्ष पहले)

स्वच्छ भारत से मुस्लिम बेटियों को मिली मदद

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो देश का है, वो हर देशवासी है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वक्त पहले AMU के एक पूर्व छात्र ने उनसे बात करते हुए बताया. कभी मुस्लिम बेटियों का स्कूल से ड्रॉप आउट रेट 70 फीसदी से अधिक था, कई दशकों से ऐसी ही स्थिति थी. लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के बाद अब ये घटकर 30 फीसदी तक रह गया है. 

 

पीएम मोदी बोले कि AMU में भी अब 35 फीसदी तक मुस्लिम बेटियां पढ़ रही हैं. इसकी फाउंडर चांसलर की जिम्मेदारी बेगम सुल्तान ने संभाली थी. पीएम मोदी बोले कि अगर महिला शिक्षित होती है, तो पूरी पीढ़ी शिक्षित हो जाती है. पीएम मोदी ने बताया कि आज हमारी सरकार ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की मदद करने का फैसला लिया. 

Advertisement
11:22 AM (4 वर्ष पहले)

जो देश का है, वो हर देशवासी का है: PM

Posted by :- Mohit Grover
11:21 AM (4 वर्ष पहले)

सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सर सैयद का संदेश कहता है कि हर किसी की सेवा करें, चाहे उसका धर्म या जाति कुछ भी हो. ऐसे ही देश की हर समृद्धि के लिए उसका हर स्तर पर विकास होना जरूरी है, आज हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के विकास का लाभ मिल रहा है. पीएम बोले कि नागरिक संविधान से मिले अधिकारों को लेकर निश्चिंत रहे, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही सबसे बड़ा मंत्र है. 

11:18 AM (4 वर्ष पहले)

AMU में बसता है मिनी इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने बताया कि AMU के चांसलर ने उन्हें कुछ दिन पहले चिट्ठी लिख कोरोना वैक्सीन के मिशन के दौरान हर संभव मदद का भरोसा दिया है. AMU में एक मिनी इंडिया है, यहां उर्दू-हिन्दी-अरबी-संस्कृत पढ़ाई जाती है.
पीएम बोले कि यहां की लाइब्रेरी में कुरान है तो गीता-रामायण के अनुवाद भी हैं. AMU में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अच्छी तस्वीर है. यहां पर इस्लाम को लेकर जो रिसर्च होती है, उससे भारत का इस्लामिक देशों से संबंध अच्छा होता है. 
 

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की AMU के छात्रों की तारीफ

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि AMU की दीवारों में देश का इतिहास है, यहां से पढ़ने वाले छात्र दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां से निकले छात्रों से कई बार विदेश में उनकी मुलाकात हुई, जो हमेशा हंसी-मजाक और शेर-ओ-शायरी के अंदाज में खोए रहते हैं.

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में पीएम मोदी का संबोधन...

Posted by :- Mohit Grover

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का शताब्दी कार्यक्रम शुरू हो गया है. अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना संबोधन देंगे, पीएम ने इस दौरान डाक टिकट भी जारी किया. AMU के वाइस चांसलर ने पीएम मोदी को यूनिवर्सिटी का दौरा करने का न्योता दिया.

Advertisement
10:53 AM (4 वर्ष पहले)

यहां देख सकेंगे पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

 

9:16 AM (4 वर्ष पहले)

AMU में आज पीएम मोदी का संबोधन, छात्र नेताओं ने चिट्ठी लिख रखी ये मांगें

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले AMU के पूर्व छात्र नेता नदीम अंसारी समेत अन्य कुछ छात्रों ने पीएम को चिट्ठी लिख कई मांगें रखी हैं. छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी के ऐड बढ़ाने, यूपी सरकार द्वारा ली गई जमीन वापस दिलवाने, यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल करने जैसी मांगें रखी गई हैं. इसके अलावा अपील की गई है कि जो लोग AMU का नाम बदनाम करने में जुटे हैं, उनपर सख्त एक्शन हो. 

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

ये है कार्यक्रम का शेड्यूल...

Posted by :- Mohit Grover
9:13 AM (4 वर्ष पहले)

डाक टिकट भी होगा जारी

Posted by :- Mohit Grover

कोरोना संकट के कारण इस बार ये कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने संबोधन के अलावा इस बार एक डाक टिकट भी जारी करेंगे.