Advertisement

तालिबान को संदेश? PM मोदी बोले- आतंक के जरिए साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं

अफगानिस्तान में जारी हलचल पर भारत लगातार नजर बनाए हुए है और अभी वेट एंड वॉच के मोड में है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अहम बयान आया है, जो उन्होंने गुजरात के सोमनाथ मंदिर से जुड़े एक कार्यक्रम में दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • पीएम मोदी ने तालिबान को दिया इशारों में संदेश
  • आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आस्था को आतंक कुचला नहीं जा सकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि आतंक के दम पर साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन को अफगानिस्तान (Afghanistan) में जारी हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां सीधा तालिबान (Taliban) को संदेश दिया गया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता है. सोमनाथ मंदिर को कई बार तोड़ा गया, इसे निशाना बनाया गया. लेकिन हर बार ये मंदिर खड़ा हो जाता है और दुनिया के लिए ये सबसे बड़ा उदाहरण है’. 

Advertisement


पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा, ‘जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं, जो आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है, वो किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले हावी हो जाएं लेकिन, उसका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता, वो ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकती.’

भारत अभी वेट एंड वॉच के मोड में

आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से अभी तक अफगानिस्तान में तालिबानी राज आने को लेकर कोई स्थायी बयान नहीं दिया गया है. भारत अभी अफगानिस्तान में जारी हलचल पर नज़र बनाए हुए है और उसका पूरा फोकस वहां पर फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर है. 

इससे पहले बीते दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ देश आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं, ऐसे में दुनिया को इस ओर ध्यान देने की ज़रूरत है. विदेश मंत्री ने बिना नाम लिए तालिबान और पाकिस्तान पर वार किया था. 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का राज आने के बाद भारत ने अपने दूतावास से लोगों को निकाल लिया है. अब वहां पर फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश चल रही है. भारत लगातार अमेरिका से संपर्क बनाए हुए है, जिसने अभी काबुल एयरपोर्ट को अपने कंट्रोल में लिया हुआ है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी यात्रा से लौटकर वापस भारत आ रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement