Advertisement

Twitter यूजर ने अफगानी राजदूत को गांव बुलाया, पीएम मोदी ने लिखा- गुजरात के हरिपुरा भी जाइए!

ट्विटर पर अफगानी राजदूत फरीद मामुन्दजई को एक यूजर ने अपने गांव हरिपुरा आने का न्योता दिया. ये गांव राजस्थान में स्थित है. एक हरिपुरा गांव गुजरात के सूरत में भी है. इस पर मोदी ने कहा कि आप उनके गांव भी जाइए और गुजरात के हरिपुरा में भी जाइए.

प्रधानमंत्री मोदी बोले हरिपुरा भी इतिहास समेटे हुए है (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री मोदी बोले हरिपुरा भी इतिहास समेटे हुए है (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • अफगानी राजदूत को हरिपुरा आने का न्योता
  • मोदी बोले- गुजरात के हरिपुरा भी जाइए

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज एक अनोखा किस्सा देखने को मिला. भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने अपने जीवन का एक किस्सा शेयर किया. इस पर खुद को किसान बताने वाले एक शख्स ने अफगानी राजदूत को अपने गांव हरिपुरा आने का न्योता दे दिया. इस पर फरीद मामुन्दजई ने पूछा कि क्या ये सूतर का हरिपुरा गांव है? तो फिर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लिखा कि आप किसान के गांव भी जाइए और आप सूरत के हरिपुरा गांव भी जाइए. 

Advertisement

दरअसल, हुआ ये कि फरीद मामुन्दजई (Farid Mamundzay) ने ट्विटर (Twitter) पर एक किस्सा शेयर करते हुए लिखा कि कुछ दिन पहले वो एक डॉक्टर के पास इलाज कराने गए थे, लेकिन जब डॉक्टर को पता चला कि वो अफगान के राजदूत हैं तो डॉक्टर ने उनसे कोई फीस नहीं ली. इस पर डॉक्टर ने उनसे कहा कि मैं एक भाई से फीस नहीं ले सकता हूं.

उनके इस ट्वीट पर खुद को किसान बताने वाले एक शख्स बालकौर सिंह ढिल्लोन ने ट्वीट कर लिखा कि सर कभी हमारे हरिपुरा गांव भी आइए. फिर फरीद मामुन्दजई ने पूछा कि ये सूरत का हरिपुरा गांव है तो शख्स ने बताया कि नहीं ये राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में है, जो पंजाब की सीमा से सटा हुआ है. तब अफगानी राजदूत ने कहा कि राजस्थान के साथ अफगानिस्तान का लंबा इतिहास रहा है और स्थिति सामान्य होते ही मैं हरिपुरा जरूर आऊंगा.

Advertisement
ट्विटर पर अफगानी राजदूत और यूजर की लंबी बातचीत हुई.

दोनों के बीच बात चल ही रही थी कि फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इसमें शामिल हो गए. उन्होंने लिखा कि आप बालकौर ढिल्लोन के गांव भी जाइए और गुजरात के हरिपुरा भी जाइए, वो भी अपने आप में इतिहास समेटे हुए है. 

हरिपुरा की आबादी 1,700 के आसपास
गुजरात के सूरत जिले के बरडोली तालुका में स्थित हरिपुरा गांव की आबादी 1,700 के आसपास है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, इस गांव नें 402 परिवार रहते हैं और यहां की कुल आबादी 1,714 है. इनमें से 861 पुरुष और 853 महिलाएं हैं. इस गांव की साक्षरता दर 77.97% है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement