Advertisement

15-16 को स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट, PM मोदी की अपील- ‘प्रारंभ’ में हिस्सा लें युवा

इसी महीने होने वाले स्टार्ट अप इंडिया से जुड़े कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. पीएम मोदी ने युवाओं से सुझाव मांगें और कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PIB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PIB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली.,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • 15-16 को स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर साझा की जानकारी

कोरोना काल के कारण अधिकतम काम अब डिजिटली किए जा रहे हैं, इसी बीच अब केंद्र सरकार द्वारा स्टार्ट अप को लेकर बड़े समिट का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर युवाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने को कहा.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब जब सभी इवेंट वर्चुअली हो रहे हैं, इससे हमारे युवाओं को कई देशी और विदेशी फोरम में हिस्सा लेने का मौका मिल गया है. ऐसा ही एक मौका 15-16 जनवरी को प्रारंभ में मिलेगा. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वो इसमें हिस्सा लें.’  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘2020 में मेरे भी अधिकतर कार्यक्रम ऑनलाइन ही हुए, जिससे काफी फायदा भी हुआ. मैं इस दौरान वैज्ञानिक, स्टूडेंट, कोरोना वॉरियर्स और आम लोगों के साथ चर्चा की. अब किसी एक कार्यक्रम के लिए खास तौर पर कहीं जाना नहीं होता और एक दिन में अधिक काम हो सकते हैं’. 


पीएम मोदी ने जानकारी दी कि आने वाली 15-16 जनवरी को प्रारंभ की शुरुआत हो रही है, जो कि स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट है. इस कार्यक्रम में दुनिया और देश के बड़े बिजनेसमैन, इन्वेंसटर और अन्य लोग आएंगे. ऐसे में स्टार्टअप की दुनिया से जुड़े युवा इसका हिस्सा बनें. 

पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, पीएम मोदी ने युवाओं से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने और अपने इनपुट देने की अपील की.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से स्टार्ट अप इंडिया कैंपेन की शुरुआत की गई थी, उसी की कड़ी में ये एक खास कार्यक्रम है. इसके अलावा अब भी केंद्र सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत के तहत कई ऐसे प्रोजेक्टों को आगे बढ़ाया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement