Advertisement

PM मोदी बोले- 'मेक इन इंडिया' का बेहतरीन नमूना 'विक्रांत', नौसेना को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'स्वदेशी विमानवाहक जहाज विक्रांत ने अपना पहला समुद्री परीक्षण आरंभ किया. यह 'मेक इन इंडिया' का नायाब नमूना है. भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई.'

स्वदेशी विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' ने अपना पहला समुद्री परीक्षण आरंभ किया (ट्विटर) स्वदेशी विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' ने अपना पहला समुद्री परीक्षण आरंभ किया (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST
  • 'विक्रांत' का समुद्र में बहुप्रतीक्षित परीक्षण कल से शुरू हो गया
  • नौसेना और कोचीन शिपयार्ड को उपलब्धि पर बधाईः पीएम
  • 'विक्रांत' को 23,000 करोड़ की लागत से तैयार किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' को 'मेक इन इंडिया' का बेहतरीन नमूना बताया और इसके समुद्री परीक्षण की 'ऐतिहासिक' उपलब्धि पर भारतीय नौसेना को बधाई दी.

विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' का समुद्र में बहुप्रतीक्षित परीक्षण बुधवार को शुरू हो गया. यह देश में निर्मित सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है.

प्रधानमंत्री ने बुधवार को अपने एक ट्वीट में कहा, 'भारतीय नौसेना द्वारा डिजायन किए गए और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित स्वदेशी विमानवाहक जहाज 'विक्रांत' ने आज अपना पहला समुद्री परीक्षण आरंभ किया. यह 'मेक इन इंडिया' का नायाब नमूना है. भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई.'

Advertisement

विक्रांत का वजन 40,000 टन

विक्रांत को इसके विमानन परीक्षण पूरे करने के बाद, अगले साल की दूसरी छमाही में भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है. इसे करीब 23,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है.

इसे भी क्लिक करें --- गांधी जयंती के दिन लवलीना का बर्थडे, PM मोदी बोले- वो अहिंसा और आप पंच के लिए

स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज विक्रांत का कुल वजन 40,000 टन है और इसका पहली बार समुद्र में परीक्षण हो रहा है. यह विमानवाहक जहाज करीब 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है और इसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने निर्मित किया है. इसी नाम के एक जहाज ने 50 साल पहले 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभायी थी.

इससे पहले परीक्षण शुरू होने पर भारतीय नौसेना ने इस अवसर को देश के लिए 'गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक' दिन बताया और कहा कि इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है, जिसके पास स्वदेश में डिजाइन करने, निर्माण करने और अत्याधुनिक विमानवाहक जहाज तैयार करने की विशिष्ट क्षमता है.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जून महीने में विक्रांत के निर्माण की समीक्षा की थी. इस जहाज पर 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए जा सकते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement