Advertisement

PM मोदी बोले- 'एक दीया सीमा पर तैनात वीर बेटे-बेटियों के नाम पर जलाएं'

दिवाली की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भी देशवासियों से घर में एक दीया जलाने का आह्वान किया है. इस साल दिवाली पर बड़ी संख्या में सैनिक सीमा पर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि हमें घर में एक दीया भारत माता के वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है.

PM नरेंद्र मोदी बोले- दिवाली पर हमें जाबांज सैनिकों को भी याद रखना है (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी बोले- दिवाली पर हमें जाबांज सैनिकों को भी याद रखना है (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • दिवाली से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सैनिकों को याद
  • सैनिकों को भी याद रखना है जो सीमाओं पर डटे हैं- PM मोदी

दिवाली की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भी देशवासियों से घर में एक दीया जलाने का आह्वान किया है. इस साल दिवाली पर बड़ी संख्या में सैनिक सीमा पर तैनात हैं. खासकर चीन से जुड़ी एलएसी पर. मई पर दोनों देशों के बीच तनाव के बाद लद्दाख से सटे एलएसी पर भीषण ठंड में भी बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती की गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'साथियो, हमें अपने उन जाबांज सैनिकों को भी याद रखना है, जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं. भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं. हमें उनको याद करके ही हमें अपने त्योहार मनाने हैं.'

'हमें घर में एक दीया भारत माता के वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है. मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आप भले ही सीमा पर हैं लेकिन पूरा देश आपके साथ है. आपके लिए कामना कर रहा है. उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं, जिनके बेटे-बेटियां आज सरहद पर हैं. हर वो व्यक्ति जो देश से जुड़ी किसी न किसी जिम्मेदारी की वजह से अपने घर पर नहीं है, अपने परिवार से दूर हैं, मैं हृदय से उसका आभार प्रकट करता हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement