Advertisement

योग दिवस पर PM मोदी के दौरे से पहले श्रीनगर 'रेड जोन' घोषित, ड्रोन के संचालन पर रोक

प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के तहत मोदी गुरुवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार सुबह यहां एसकेआईसीसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- फाइल फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को शहर को अस्थायी तौर पर 'रेड जोन' घोषित कर दिया है और ड्रोन के संचालन पर पाबंदी लगा दी है. प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा के तहत मोदी गुरुवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार सुबह यहां एसकेआईसीसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

Advertisement

इस अवसर पर ड्रोन के संचालन पर पाबंदी को लेकर श्रीनगर पुलिस ने 'एक्स पर कहा, 'श्रीनगर शहर को ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24 (2) के प्रावधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए अस्थायी तौर पर 'रेड जोन' घोषित किया गया है.'

पुलिस ने कहा कि 'रेड जोन' में सभी तरह के अनधिकृत ड्रोन संचालन पर ड्रोन नियमों के प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जा सकता है. पुलिस ने लोगों से इस संबंध में सहयोग करने को भी कहा.

प्रधानमंत्री 21 जून को श्रीनगर से योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे
इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह 21 जून को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. उनका 20 जून को श्रीनगर पहुंचने और अगले दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करने का कार्यक्रम है. रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों सहित सैकड़ों लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और उन्हें विभिन्न 'आसनों' की ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement

इस बीच आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा कि इस वर्ष की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की भूमिका पर प्रकाश डालता है. जाधव ने कहा कि यह व्यक्ति के स्वयं के कल्याण से परे आंतरिक आत्म और बाहरी दुनिया के बीच संबंध को बढ़ावा देने पर जोर देता है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक ग्राम प्रधान को पत्र लिखकर जमीनी स्तर पर भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रसार को प्रोत्साहित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement