Advertisement

PM मोदी आज WAVES समिट में शिरकत करेंगे, सुंदर पिचाई, अमिताभ और शाहरुख से करेंगे बात

प्रधानमंत्री मोदी WAVES शिखर सम्मेलन में विश्व भर के शीर्ष पेशेवरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. यह शिखर सम्मेलन भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की कोशिशों का हिस्सा है.

पीएम मोदी पीएम मोदी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से WAVES समिट में शिरकत करेंगे. वे इस सत्र में विश्व और भारत के विभिन्न क्षेत्रों के टॉप प्रोफेशनल्स से बातचीत करेंगे, जो WAVES शिखर सम्मेलन के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं. इस समिट में शामिल होने वाले अहम नामों में सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद होंगे.

Advertisement

WAVES समिट में अन्य बड़े नामों में चिरंजीवी, मोहनलाल, रजनीकांत, आमिर खान, एआर रहमान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और अन्य शामिल हैं. भारत मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों के माध्यम से विश्व में अहम भूमिका निभा रहा है.World Audio-Visual & Entertainment Summit (WAVES 2025) का 5-9 फरवरी तक भारत मंडपम आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात से पहले अमेरिका ने बता दी अपनी 'डिमांड', क्या करेगा भारत?

WAVES शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत को एक कंटेट क्रिएशन और अहम इन्वेस्टमेंट  डेस्टिनेशन के रूप में पेश करने की कोशिशों का हिस्सा है. यह भारत को 'क्रिएट इन इंडिया' के तौर पर एक वैश्विक पहुंच के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में पेश करेगा.

WAVES शिखर सम्मेलन क्या है?

Advertisement

World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) का उद्देश्य भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग में चर्चा, सहयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. इस मंच पर इंडस्ट्री लीडर्स, स्टेकहोल्डर्स और इनोवेटर्स इकट्ठा होते हैं और वे चुनौतियों पर चर्चा करते हैं, ग्लोबल ट्रेड को प्रमोट करते हैं और सेक्टर के भविष्य को बेहतर बनाने पर चर्चा करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप ने अपने दोस्त मोदी का सिरदर्द...', हाथ-पैर बांधकर भेजे गए भारतीयों पर क्या बोला US मीडिया

शिखर सम्मेलन की चर्चा का एजेंडा

प्रधानमंत्री मोदी का यह चर्चा सत्र कई अहम विषयों पर केंद्रित हो सकता है. इसमें भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग की वैश्विक मंच में स्थिति, इनोवशन के माध्यम से सामर्थ्य बढ़ाने की जरूरत, और भारतीय प्रतिभाओं के वैश्विक मंच पर मौजूदगी सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार-विमर्श शामिल हो सकता है. इनके अलावा, यह बातचीत इस बात पर भी केंद्रित हो सकती है कि कैसे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement