प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संदेश भी बंगाल से ही सफल होगा. बंगाल के तेज विकास के लिए निरंतर काम किया जा रहा है, बंगाल में पीएम आवास के तहत 30 लाख घर बनाए जा चुके है. उज्ज्वला योजना में 90 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए, बंगाल में चार करोड़ बैंक खाते खोले गए. पीएम ने कहा कि कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी लाई गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के विकास के काम में तेजी लाई गई है. बंगाल इन सभी का केंद्र बन सकता है. पीएम ने कहा कि शांति के साथ हमें भाईचारे को आगे बढ़ाना है और देश की एकता के लिए काम करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि नारी शक्ति सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है. हर किसी को उनके साथ खड़े रहना चाहिए, बीजेपी के यही विचार, संस्कार और संकल्प हैं. देश में महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान जारी है. तीन तलाक के खिलाफ कानून हो या फिर जनधन योजना में महिलाओं के नाम से खाते हो. स्वच्छ भारत के तहत शौचालय का निर्माण हो या फिर रसोई गैस में सिलेंडर पहुंचाना हो, सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम किए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार सजग है, दुराचार करने वालों को मृत्यु दंड का प्रावधान किया गया है.
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल के अवनींद्र नाथ टैगोर ने ही भारत माता की दुर्गा रूपी तस्वीर बनाई थी. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार हम सभी कोरोना संकट के बीच दुर्गापूजा मना रहे हैं, हर किसी ने अद्भुत संयम दिखाया है. भले ही संख्या पर असर पड़ा हो, लेकिन दिव्यता और भव्यता वही है. पीएम मोदी ने कहा कि यहां दुर्गा को अपनी बेटी माना जाता है और घर में स्वागत किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी बेटियों को दुर्गा की तरह सम्मान करने की सीख दी जाती है. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गापूजा तभी पूरी होती है, जब हम किसी के दुख को दूर करते हैं.
पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल से निकले कई स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद समेत अन्य बंगाल के लोगों को याद करने का दिन है. आज के भारत को संभालने में बंगाल का बड़ा योगदान है. पीएम मोदी ने कहा कि कला और संगीत के क्षेत्र में भी बंगाल ने देश का नाम रोशन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इस कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बंगाली भाषा में की. पीएम ने कहा कि भक्ति की शक्ति ऐसी है कि मैं दिल्ली नहीं बल्कि बंगाल में ही हूं. जब मां दुर्गा का आशीर्वाद हो तो पूरा देश ही बंगाल हो जाता है. पीएम ने कहा कि बंगाल की धरती से निकले लोगों ने शस्त्र और शास्त्रों से मां भारती की सेवा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बंगाल के कार्यक्रम में शामिल हो गए हैं. दुर्गा पूजा के पंडाल के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है. पूरा कार्यक्रम यहां देखें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को लेकर खास तैयारी की गई है. जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, कल मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा. प्रोग्राम में आप भी लाइव जुड़ें.'