Advertisement

PM मोदी ने पूछा- क्या है आपका अपना फिटनेस मंत्र? साझा करें अपने विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक और ट्वीट के जरिए लोगों से पूछते हुए कहा, आपका अपना फिटनेस मंत्र क्या है. MyGov पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें और 24 तारीख को फिट इंडिया डायलॉग में शामिल हों!

PM नरेंद्र मोदी ने फिटनेस पर लोगों से मांगे उनके अपने मंत्र (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी ने फिटनेस पर लोगों से मांगे उनके अपने मंत्र (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • 24 सितंबर को आयोजित होगा फिट इंडिया कार्यक्रम
  • क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी होंगे शामिल
  • कार्यक्रम में पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर होगी चर्चा

संसद में बने गतिरोध और कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पूछा है कि आपका अपना फिटनेस मंत्र क्या है. 24 सितंबर को फिट इंडिया डॉयलाग के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई अन्य चर्चित हस्तियां शामिल होंगी. 

फिट इंडिया डॉयलाग प्रोग्राम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि क्या आप पहले से ही फिटनेस के दीवाने हैं? क्या आप फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का इरादा रखते हैं? उन्होंने आगे कहा, 'आपके लिए ला रहे हैं, पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और अधिक से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक दिलचस्प फिट इंडिया डॉयलाग...' न्यू इंडिया फिट इंडिया पर 24 सितंबर को 12 बजे देखें.

Advertisement

Are you already a fitness aficionado?

Do you intend to make fitness a part of your routine?

Bringing to you, an interesting Fit India Dialogue to discuss aspects related to nutrition, physical health, mental well-being and more...

See you on 24th at 12 noon! #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/LUPFOFnlpk

— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक और ट्वीट के जरिए लोगों से पूछते हुए कहा, 'आपका अपना फिटनेस मंत्र क्या है. MyGov पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें और 24 तारीख को फिट इंडिया डायलॉग में शामिल हों!'

What is your own fitness Mantra?

Share your views on a specially created Open Forum on MyGov and do join the Fit India Dialogue on the 24th! #NewIndiaFitIndiahttps://t.co/QD6AQrqelR

— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2020

Advertisement

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर कई प्रभावशाली लोगों से बात करेंगे.

फिट इंडिया डॉयलाग कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अलावा मॉडल मिलिंद सोमन, अफशान आशिक समेत कई चर्चित हस्तियां भाग ले रही हैं.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement