Advertisement

Indian Railways: देश को एकसाथ मिलेंगी 10 वंदे भारत ट्रेनें, PM मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे ये देशभर के अलग-अलग स्टेशन से चलाई जाएंगी. इससे पहले पीएम मोदी ने मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी.

Vande Bharat Train Vande Bharat Train
ओमकार
  • नागपुर,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

भारतीय रेलवे की तरफ से एक के बाद एक नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. अब 15 सितंबर को देश के अलग-अलग राज्यों को 10 वंदे भारत ट्रेनें मिलने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह पहली बार है जब एक साथ दस वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी.

Advertisement

इन राज्यों को मिलेगी नई वंदे भारत

इससे पहले उन्होंने मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. ये 10 वंदे भारत ट्रेनें देशभर के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक, देशभर के जिन राज्यों को ये वंदे भारत ट्रेन मिली है, वो झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश है. 

इनमें जो 10 वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर से चलाई जाएगी उनमें से सबसे ज्यादा बिहार से गुजरेंगी. गौरतलब है कि झारखंड में आने वाले दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचेंगे. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि 15 सितंबर से कम से कम तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें ओडिशा से होकर चलेंगी.

ओडिशा को मिलेंगी 3 नई वंदे भारत ट्रेनें 

Advertisement

ओडिशा से होकर गुजरने वाली नई ट्रेनें टाटा-बरहामपुर, राउरकेला-हावड़ा और दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस हैं.ये तीन उन 10 ट्रेनों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं. ओडिशा में रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए केंद्र ने 2024-25 में 10,586 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है.

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. जिसकी अधिकतम स्पीड 160किमी/घंटा है. अगर हम देश में चलने वाली कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या की बात करें तो अभी तक देश के अलग-अलग रेल रूट पर कुल 54 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement