Advertisement

जानिए किन छह राज्यों के किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ वर्चुअल चर्चा करने वाले हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के 18 हजार करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगे.

पीएम मोदी आज किसानों से करेंगे चर्चा (फाइल फोटो) पीएम मोदी आज किसानों से करेंगे चर्चा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • पीएम मोदी आज करोड़ों किसानों संग वर्चुअली करेंगे बात
  • देश के कोने-कोने से केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • यूपी के CM योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ में करेंगे शिरकत

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने माहौल सरकार के पक्ष में करने का बीड़ा अब अपने हाथों में उठा लिया है. आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ वर्चुअल चर्चा करने वाले हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के 18 हजार करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगे.

Advertisement

इस बाबत पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, "कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा." 

कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा। #PMKisan https://t.co/MFVWDc63Xa

— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2020

पीएम मोदी आज दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा और बिहार के किसानों से संवाद करेंगे. 

Advertisement

देश के विभिन्न क्षेत्रों में पीएम मोदी के संबोधन के लिए मंत्रियों और सांसदों की ड्यूटी लगाई गई है. बीजेपी ने इसी कार्यक्रम के लिए किसान चौपाल आयोजित करने का प्लान बनाया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने के लिए कहा है और सरकार की योजनाओं को किसान तक पहुंचाने का निर्देश दिया है.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महरौली में किसानों के साथ पीएम मोदी का भाषण सुनेंगे और वहीं से संवाद करेंगे. जबकि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह माता जीजाबाई पार्क, सेक्टर- 15, द्वारका में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तमिलनाडु के चेंगलपेट से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना से पीएम मोदी के इस किसान संवाद में शामिल होंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से कार्यक्रम में शामिल होंगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद से इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक दो करोड़ किसान पहले से रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. 

Advertisement

परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के संसद में अभिव्यक्त विचारों को एक पुस्तक के रूप में संकलित किया गया है। उनकी जयंती के अवसर पर कल संसद के केंद्रीय कक्ष में माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी इस पुस्तक का विमोचन करेंगे।

— Om Birla (@ombirlakota) December 24, 2020

अटल बिहारी के भाषणों पर आधारित एक किताब भी होगी लॉन्च

किसान चौपाल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में, सुबह 10:30 बजे पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कल संसद भवन के सेंट्रल हॉल में 'अटल बिहारी वाजपेयी: ए कमेमोरेटिव वॉल्यूम' पुस्तक का विमोचन भी 10:45 बजे करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस किताब में अटल बिहारी के संसद में अभिव्यक्त विचारों को संकलित किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement