Advertisement

PNB केस: एंटीगुआ में नहीं मिला मेहुल चोकसी तो प्रत्यर्पण में आएगी दिक्कत, भारत में भी बढ़ी हलचल

PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी पहले एंटीगुआ में था, लेकिन अब वो वहां से भी फरार हो गया है. खबर है कि वो क्यूबा की ओर निकला है. एंटीगुआ सरकार की ओर से मेहुल चोकसी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

गायब हो गया है मेहुल चोकसी (फाइल फोटो) गायब हो गया है मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
गीता मोहन/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी लापता
  • एंटीगुआ सरकार ने चलाया सर्च ऑपरेशन
  • प्रत्यर्पण संधि को लेकर पड़ेगा खासा असर

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी इस वक्त गायब हो गया है. मेहुल चोकसी पहले एंटीगुआ में था, लेकिन अब वो वहां से भी फरार हो गया है. खबर है कि वो क्यूबा की ओर निकला है. एंटीगुआ सरकार की ओर से मेहुल चोकसी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इस बीच एंटीगुआ की ओर से जानकारी दी गई है कि अगर मेहुल चोकसी नहीं मिलता है, तो भारत-एंटीगुआ के बीच प्रत्यर्पण संधि के मायने नहीं रहेंगे. 

Advertisement

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के चीफ ऑफ स्टाफ लियोनल हर्स्ट के मुताबिक, प्रत्यर्पण की बात अभी बहुत दूर है. अगर मेहुल चोकसी मिलता है और वापस लाया जाता है, तो ये मामला जारी रहेगा, लेकिन अगर उसका कोई सुराग नहीं मिलता है तो चांस काफी कम हैं.  

बता दें कि मेहुल चोकसी को आखिरी बार रविवार शाम को देखा गया था, जब वो अपने घर से कार से निकला था. वो कार भी पुलिस को मिल गई है, लेकिन मेहुल चोकसी नहीं मिला है. अब पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है और तलाश जारी है. एंटीगुआ सरकार के मुताबिक, मेहुल चोकसी का कुछ पता नहीं लग पाया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. 

क्या वह एंटीगुआ से भागकर विदेश चला गया है, इसपर कहा गया है कि उन्हें अभी इसका कोई अंदाजा नहीं है. चीफ ऑफ स्टाफ लियोनल हर्स्ट का कहना है कि अगर मेहुल चोकसी किसी मामले में दोषी पाया जाता है, तो उसकी नागरिकता चली जाएगी और वह सरकार की सुरक्षा में नहीं रहेगा.

Advertisement

भारत में भी शुरू हुई हलचल
मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से लापता होने की खबर के बीच भारत में भी हलचल मचने लगी है. सूरों के मुताबिक, सीबीआई की ओर से इंटरपोल का रुख किया गया है, साथ ही अन्य सरकारी चैनल की मदद मांगी गई है, ताकि मेहुल चोकसी को ट्रेस किया जा सके. 

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ का चूना लगाने के बाद मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी देश से भाग गए थे. मेहुल चोकसी ने जहां एंटिगुआ में शरण ले ली थी, वहीं नीरव मोदी अभी लंदन की जेल में है और कभी भी भारत लाया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement