Advertisement

PNB घोटाला: भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

नीरव मोदी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटेन सरकार ने सहमति जताई है और प्रत्यर्पण की मंजूरी भी दे दी.

नीरव मोदी को जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा नीरव मोदी को जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • नीरव मोदी को भारत लाया जा सकेगा
  • ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

Nirav Modi Extradition: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा. ब्रिटेन के गृह विभाग ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. अब नीरव मोदी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटेन सरकार ने सहमति जताई है और प्रत्यर्पण की मंजूरी भी दे दी है.

Advertisement

बता दें कि वर्तमान में नीरव मोदी लंदन की जेल में है. ये मामला नीरव मोदी की तीन कंपनियों, उसके अधिकारियों, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के अधिकारियों की मिलीभगत से की गई बैंक धोखाधड़ी का है. नीरव मोदी ने PNB की बार्टी हाउस शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर 11,000 करोड़ रुपये से अधिक फर्जी ऋणपत्रों के माध्यम से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

इसी केस में ब्रिटेन के गृह मंत्री ने जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर भारत में वांछित हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को आज मंजूरी दे दी है. इससे पहले लंदन की एक अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर सहमति जताई थी. साथ ही उसकी सभी दलीलों को खारिज करते हुए कहा था कि भारत की जेल में उसका ख्याल रखा जाएगा. 

Advertisement

भारतीय जांच एजेंसियों ने ब्रिटेन की अदालत को बताया था कि मुंबई की ऑर्थर रोड जेल मोदी की स्वास्थ्य परिस्थितियों को संभालने में सक्षम है. जेल के नजदीक ही तीन अस्पताल हैं. यदि मोदी को भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो आर्थर रोड जेल में कारागार संख्या-12 उनके लिए पूरी तरह तैयार है, जो सभी मानकों को पूरा करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement