Advertisement

'हम उन्हें किसी भी सूरत में वापस नहीं ला सकते...', मुख्तार के बेटे की याचिका पर बोला SC

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हृषिकेश रॉय और एसवीएन भट्टी की बेंच ने सुनवाई की. उमर की याचिका में बांदा जेल में बंद अपने पिता की सुरक्षा का मामला उठाया गया था. मामले को सुन रही पीठ ने कहा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि हम उन्हें किसी भी सूरत में वापस नहीं ला सकते हैं. 

मुख्तार उमर अंसारी  प्रतीकात्मक फोटो मुख्तार उमर अंसारी प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की याचिका पर सुनवाई हुई. इस याचिका में उन्होंने जेल में रहते वक्त अपने पिता की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. उनकी इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हृषिकेश रॉय और एसवीएन भट्टी की बेंच ने सुनवाई की.

दरअसल, सोमवार को मुख्तार के बेटे ने अदालत के सामने कहा कि जो खाना उनके पिता को दिया जा रहा था, उसमें जहर था. इसके अलावा गिरफ्तारी के दौरान जेल में उनका मेडिकल चेकअप भी नहीं होता था. जिस वजह से 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उनकी  (मुख्तार अंसारी) बांदा हॉस्पिटल में मौत हो गई.

Advertisement

सिब्बल ने कोर्ट मे रखा पक्ष 

इस मामले की सुनवाई के दौरान उमर अंसारी के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हम लोगों को जिस बात की आशंका थी. आखिरकार वही हुआ. इस मामले को सुन रही पीठ ने सिब्बल से कहा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि हम उन्हें किसी भी सूरत में वापस नहीं ला सकते हैं. 

इसके बाद सिब्बल ने कहा कि इस देश में लोगों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता और देश में किसी के साथ ऐसा सलूक करना ठीक नहीं है. सिब्बल ने आगे कहा कि याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके पिता को जेल में खाने के साथ जहर दिया जा रहा था.

अदालत ने जारी किया नोटिस

पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एक नोटिस जारी किया है, जिसमें  कहा कि भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज जो उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए थे, वे इस पर जवाब दाखिल कर सकते हैं. उन्हें जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समय दिया गया है. 

Advertisement

एपेक्स कोर्ट हुई थी सुनवाई 

इससे पहले 16 जनवरी को याचिका पर सुनवाई करते हुए एपेक्स कोर्ट ने राज्य प्राधिकारियों को सभी सुरक्षा व्यवस्था जारी रखने का निर्देश दिया था. जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो. जिसके बाद उमर अंसारी ने एपेक्स कोर्ट से मांग की थी कि उनके पिता को उत्तर प्रदेश से बाहर किसी भी जेल में रखा जाए.

याचिका में कहा गया था कि मुख्तार अंसारी के राजनीतिक बैकग्राउंड के कारण उन पर कई बार जानलेवा हमला किया गया था. इससे पहले भी मुख्तार अंसारी पर पांच बार जान से मारने के लिए हमला किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement