Advertisement

कोलकाता में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चंद पैसों में बनाता था बांग्लादेशियों का दस्तावेज

कोलकाता में पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पहले भी इस गैंग के लोगों को पकड़ा था और उनसे पूछताछ के बाद गाइघाटा थाना क्षेत्र के चादापारा स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पैसे लेकर बांग्लादेशियों का नकली पासपोर्ट बना देता था जिसके बाद वो भारतीय नागरिक बनकर यहां रहते थे.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से कोलकाता पुलिस ने शनिवार रात फर्जी पासपोर्ट रैकेट के सरगना मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मनोज गुप्ता को गाइघाटा थाना क्षेत्र के चादापारा स्टेशन रोड स्थित एक घर से पकड़ा गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोज गुप्ता बेहाला के सिलपारा इलाके का निवासी है और सखेर बाजार में एक ट्रैवल एजेंसी चला रहा था. इसी एजेंसी की आड़ में वह फर्जी पासपोर्ट बनाने का काम कर रहा था. पुलिस को शक है कि वह फर्जी वीजा जारी करने के मामलों में भी शामिल था.

Advertisement

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

इसी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. मनोज गुप्ता रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जो लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त था. इस महीने की शुरुआत में कोलकाता पुलिस ने परनाश्री इलाके से डाक विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों से भी दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद

पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कई फर्जी दस्तावेज, हार्ड डिस्क, एक कंप्यूटर और लैपटॉप जब्त किए हैं. ये उपकरण फर्जी पासपोर्ट तैयार करने में इस्तेमाल किए जाते थे. हरिदेवपुर इलाके में एक घर पर छापेमारी के दौरान भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए थे. पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट मुख्य रूप से बांग्लादेशियों को फर्जी पहचान पत्र और पासपोर्ट मुहैया कराता था, ताकि वो भारत में अवैध रूप से रह सकें और दुनिया भर में घूम सकें.

Advertisement

कोलकाता पुलिस ने इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement