Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस: अमित शाह बोले- लॉकडाउन लागू करने में पुलिस का योगदान अहम, जल्द होंगे बड़े बदलाव

हमेशा देश की रक्षा के लिए तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (PTI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को सलाम
  • अमित शाह ने शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

आज देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली स्थित पुलिस स्मारक पर परेड का आयोजन किया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और परेड को संबोधित भी किया. अमित शाह ने अपने संबोधन में यहां कहा कि पुलिसवालों ने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है, उन्हीं के बलिदान के कारण आज देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि जब देश अपने त्योहार मनाता है, तब पुलिसवाले ड्यूटी कर रहे होते हैं. अमित शाह ने बताया कि इस साल 260 पुलिसकर्मियों ने शहादत दी है, आज स्मारक के जरिए नई पीढ़ी को पुलिस के बलिदान के बारे में जानने को मिल रहा है. गृह मंत्री बोले कि लॉकडाउन के अमलीकरण में पुलिस की भूमिका सबसे अहम रही. कोरोना संकट के कारण 343 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. 

केंद्रीय गृह मंत्री बोले कि पुलिस के लिए चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं, आतंकवाद-नकली करेंसी-ड्रग्स-महिलाओं के खिलाफ अपराध समेत कई चुनौतियां समाज में आ रही हैं, जिनका सामना करना है. जल्द ही पुलिस के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी को बढ़ोतरी दी जाएगी. अमित शाह ने बताया कि अब 12वीं क्लास के बाद से ही बच्चों को सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि आप देश को संभालिए, सरकार आपके परिवार की रक्षा करेगी. जल्द ही पुलिस क्षेत्र में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो सभी फोर्स के लिए लाभदायक होंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पुलिस के जवानों को सलाम किया. पीएम मोदी ने लिखा कि आज पुलिसकर्मी और उनके परिवारवालों को सलाम करने का दिन है. हम हर शहीद को नमन करते हैं. पुलिसकर्मी सदैव लॉ एंड ऑर्डर को बनाने और देशवासियों की सेवा में जुटे रहते हैं, कोरोना संकट में भी उन्होंने ऐसा किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement