Advertisement

ओडिशा में अज्ञात वाहन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक कार चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि मृतक ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे और इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. अब पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बाइक को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यातायात पुलिस कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मृतक कांस्टेबल की पहचान मलकानगिरी जिले के मूल निवासी मधुसूदन किरशारी के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात किरशारी अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी जयदेव विहार चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

एक पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और उसे कैपिटल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भुवनेश्वर के नयापल्ली पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज किया गया है. कांस्टेबल को टक्कर मारने वाले वाहन और आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement