Advertisement

गुजरात बीजेपी मुख्यालय घेरने की थी योजना, पुलिस हिरासत में करणी सेना नेता राज शेखावत

केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने 22 मार्च को एक सभा में कहा था कि, तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों के साथ-साथ अंग्रेजो के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए थे. यही नहीं इन महाराजाओं ने इन शासकों के साथ रोटी भी तोड़ी और तो अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी. इस पर राजपूत समुदाय ने कड़ी निंदा की थी.

करणी सेना प्रमुख राज शेखावत को हिरासत में लिया गया करणी सेना प्रमुख राज शेखावत को हिरासत में लिया गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

करणी सेना के नेता राज शेखावत को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया. राज शेखावत गुराजत के अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहर ही हिरासत में लिए गए. वह गुजरात में भाजपा के मुख्यालय के घेराव की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने उनकी योजना को फेल कर दिया. दरअसल केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की टिप्पणी की बाद करणी सेना भाजपा मुख्यालय का घेराव करने की योजना में थी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने 22 मार्च को एक सभा में कहा था कि, तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों के साथ-साथ अंग्रेजो के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए थे. यही नहीं इन महाराजाओं ने इन शासकों के साथ रोटी भी तोड़ी और तो अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी. इस पर राजपूत समुदाय ने कड़ी निंदा करते हुए, भाजपा सरकार से मांग की थी कि रूपाला का लोकसभा टिकट वापिस लिया जाए.  हालांकि विवाद बढ़ने के बाद रूपाला ने माफी भी मांगी थी. राजपूत समुदाय ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि टिकट वापस से कम पर वे राजी नहीं होंगे. 

क्षत्रिय या राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने समुदाय पर केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की टिप्पणी और उन्हें राजकोट लोकसभा सीट के उम्मीदवार के रूप में हटाने से पार्टी के इनकार के विरोध में रविवार को राज्य भाजपा मुख्यालय 'कमलम' का घेराव करने का आह्वान किया. सहायक पुलिस आयुक्त (जी डिवीजन) वीएन यादव ने कहा, "हमने राज शेखावत को हवाई अड्डे से हिरासत में लिया है."

Advertisement

मंगलवार को शेखावत जैसे ही अहमदाबाद हवाईअड्डे से बाहर निकले, पुलिस की एक टीम ने उन्हें अपने साथ ले लिया. जब उन्हें हिरासत में लिया गया और पुलिस ले गई तो करणी सेना के कई कार्यकर्ता भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे. रविवार को, शेखावत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने मंगलवार को दोपहर 2 बजे 'कमलम' का घेराव करने की योजना बनाई है और क्षत्रिय समुदाय के सदस्यों और उनके समर्थकों से भगवा झंडे और लाठियों के साथ आने और विरोध में शामिल होने के लिए कहा है.

इस बीच, क्षत्रिय समुदाय के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की धमकी के मद्देनजर राज्य भाजपा मुख्यालय पर कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी. रूपाला की टिप्पणी पर नाराजगी के बीच शेखावत ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. रूपाला द्वारा अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने के बावजूद, राजपूत समुदाय के सदस्यों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया है. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 मई को चुनाव होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement