Advertisement

कांग्रेस पार्षद तपन कांदु की हत्या के आरोपी का स्केच जारी, पुलिस ने रखा इनाम

पुलिस ने कांग्रेस पार्षद तपन कांदु की हत्या के चश्मदीदों के बयानों के मुताबिक पुलिस ने एक आरोपी का स्केच बनाया है. साथ ही इस आरोपी को खोजने वाले के लिए इनाम भी रखा है.

sketch sketch
अनिल गिरी
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • तैयार किया आरोपी का स्केच
  • आरोपी की जानकारी देने पर इनाम

पश्चिम बंगाल में पुलिस ने कांग्रेस पार्षद तपन कांदु की हत्या के आरोपी का स्केच जारी किया है. उसके साथ ही पुरस्कार की घोषणा भी की गई है. अगर कोई उस व्यक्ति को देखता है और उसे पुलिस के हवाले कर देता है, तो उसे भी इनाम दिया जाएगा. पुलिस ने यह नहीं बताया कि कितना पैसा दिया जाएगा. हालांकि जानकारी दी गई है कि इनाम के तौर पर बड़ी रकम दी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि पुरुलिया कांग्रेस के पार्षद तपन कांदु की पिछले रविवार को हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. हत्या में कौन शामिल है, इस पर अभी भी संदेह है.

हालांकि चश्मदीदों के बयानों के मुताबिक पुलिस ने एक शख्स का स्केच बनाया है. इस बार उन्होंने स्केच प्रकाशित किया है और कहा है कि अगर किसी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया तो उसे इनाम दिया जाएगा.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ऐसी घटनाओं से पश्चिम बंगाल की छवि न ‘बिगड़े’ और राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटना दोबारा न हो. इस दौरान धनखड़ ने उम्मीद जताई कि हर कोई इसे शांतिपूर्ण स्थान बनाने की ओर काम करेगा. गौरतलब है कि प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पार्षदों की हत्या पर चिंता जताई है. जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा की कोई जगह नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement