Advertisement

दुधमुंहे बच्चे को बस में छोड़ भागा युवक, महिला पुलिसकर्मी ने दिया मां का प्यार, वीडियो वायरल

लावारिस बच्चे की देखभाल करती एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो तमिलनाडु के चेन्नई का है. यहां चार महीने के बच्चे को एक व्यक्ति ने बस में एक दंपति को सौंपा. और उसके बाद खुद बस से बिना बताए कहीं उतर गया. दंपति ने यह बच्चा पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद अब पुलिस उस शख्स की तलाश में जुट गई है.

महिला पुलिसकर्मी ने बदलवाए बच्चे के कपड़े. महिला पुलिसकर्मी ने बदलवाए बच्चे के कपड़े.
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • बच्चे को दंपति के पास छोड़कर बस से उतर गया शख्स
  • दंपति ने विल्लुपुरम में पुलिस को सौंपा 4 माह का बच्चा
  • महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे की मां की तरह की देखभाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी को लावारिस बच्चे की देखभाल करते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो तमिलनाडु के चेन्नई का है. चार महीने के इस बच्चे को एक व्यक्ति ने बस में छोड़ दिया था.

जानकारी के मुताबिक, कृष्णमूर्ति और सरस्वती नामक एक दंपति किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पुडुचेरी रहे थे. इसके लिए उन्होंने चेन्नई के नीलांकरई से बस ली. जब वे दोनों बस में बैठे तो वहीं किसी व्यक्ति ने उन्हें यह चार महीने का बच्चा पकड़ने को कहा. क्योंकि बस में काफी भीड़ थी, इसलिए दंपति ने बच्चे को अपने पास गोद में रख लिया.थोड़ी देर बाद सरस्वती को लगा कि बच्चे का डायपर बदलने की जरूरत है. इसलिए उन्होंने उस व्यक्ति को आवाज लगाई. लेकिन तभी उन्होंने पाया कि वह व्यक्ति बस में है ही नहीं. वहां खड़े अन्य यात्रियों ने दंपति को बताया कि व व्यक्ति कहीं पीछे ही उतर गया. यह पूरा मामला देखकर बस ड्राइवर और कंडक्टर भी हैरान रह गए.

Advertisement

महिला पुलिसकर्मी ने की बच्चे की देखभाल

उन्होंने विल्लुपुरम में कोट्टाकुप्पम पुलिस स्टेशन के पास बस को रोका. फिर वहां उस बच्चे को पुलिस वालों के पास सौंप दिया. यहां एक महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे को पहले नहलाया फिर उसका डायपर बदलकर उसे नए कपड़े भी पहनाए. यही नहीं, उन्होंने बच्चे को दूध भी पिलाया. महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे को एक मां की तरह प्यार किया. इसी दौरान बच्चे के साथ खेलते हुए इन लोगों ने एक वीडियो बनाया, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस उस शख्स की तलाश में जुट गई है जिसने 4 महीने के मासूम को इस तरह बस में छोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement