Advertisement

AQI Updates: प्रदूषण से दिल्ली-NCR का हाल बेहाल, बिहार के ये जिले भी देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

Air Pollution Update: दिल्ली में इस वक्त प्रदूषण से बुरा हाल है. ज्यादातर इलाकों में AQI बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. वहीं, बिहार के भी कुछ शहरों और जिलों में प्रदूषण के कारण एयर क्वालिटी बहुत खराब है. आइए जानते हैं बिहार और दिल्ली के प्रदूषण पर लेटेस्ट अपडेट्स.

Pollution Update (Representational Image) Pollution Update (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

CPCB Data, Pollution Data: देश की राजधानी दिल्ली को थोड़े दिनों के लिए शीतलहर से भले ही राहत मिल गई हो लेकिन प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से लेकर गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा, बिहार के कई इलाके जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. बता दें, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में दिल्ली भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा. जबकि बिहार के 3 जिले भी टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल रहे.

Advertisement

दिल्ली में आज क्या है प्रदूषण का हाल?
दिल्ली में आज, 11 जनवरी को आनंद विहार इलाके में सुबह 11 बजे के करीब AQI 378 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, अशोक विहार इलाके में AQI 295 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. IGI एयरपोर्ट इलाके में AQI 268 दर्ज किया गया. वहीं, आईटीओ इलाके में AQI 420 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. द्वारका सेक्टर-8 इलाके में AQI 343 दर्ज किया गया. 

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 261 खराब
शादीपुर 301 बहुत खराब
द्वारका सेक्टर-8 343  बहुत खराब
डीटीयू 269 खराब
आईटीओ 418  गंभीर
सिरी फोर्ट 335 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 304 बहुत खराब
आर के पुरम 356 बहुत खराब
पंजाबी बाग 357 बहुत खराब
लोधी रोड 234 खराब
नॉर्थ कैंपस 277 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 261 खराब
जेएलएन स्टेडियम 319 बहुत खराब

बिहार का भी प्रदूषण से हाल बेहाल
दिल्ली की तरह ही बिहार का भी प्रदूषण से बुरा हाल है. बिहार के कई शहरों में AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. बिहार के बेगुसराय में सुबह 11 बजे के करीब AQI 393 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. पटना के समनपुरा में AQI 477 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. दरभंगा में AQI 348 दर्ज किया गया. कटिहार में AQI 401 दर्ज किया गया. छपरा में AQI 357 दर्ज किया गया. सिवान में AQI 355 दर्ज किया गया. 

Advertisement

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement