Advertisement

Bihar Pollution: जहरीली होती जा रही बिहार की हवा, दिल्ली-NCR भी प्रदूषण से बेहाल, जानें AQI

Air Pollution Updates: आज यानि 21 नवंबर को भी सबसे ज्यादा प्रदूषण बिहार के मोतिहारी में देखने को मिला. CPCB के डाटा के मुताबिक, यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 7 बजे 417 दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी पटना समेत 9 शहरों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया. हालांकि कुछ इलाकों की स्थिति पिछले दिनों के मुकाबले बेहतर हुई है.

Bihar Pollution (File Photo) Bihar Pollution (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

Pollution Updates: बिहार के कई शहर इन दिनों देश के सबसे प्रदूषित शहर बने हुए हैं. इसमें पहला स्थान भी बिहार के ही शहर ने हासिल किया हुआ है. इसके बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी हर दिन प्रदूषण बढ़ रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हवा की स्थिति बेहतर है. हवा में प्रदूषण का असर आम लोगों को परेशान कर रहा है. सांस से जुड़े मरीजों के लिए ये खतरनाक स्थिति साबित हो सकती है.

Advertisement

आज यानि 21 नवंबर को भी सबसे ज्यादा प्रदूषण बिहार के मोतिहारी में देखने को मिला. CPCB के डाटा के मुताबिक, यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 7 बजे 417 दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी पटना समेत 9 शहरों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया. हालांकि कुछ इलाकों की स्थिति पिछले दिनों के मुकाबले बेहतर हुई है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. 

बिहार के इन शहरों में सबसे ज्यादा AQI

बक्सर- 378
बेगुसराय- 380
छपरा- 315
दरभंगा- 357
कटिहार- 327
मोतिहारी- 415
पटना- 320
पुर्णिया- 316
सहरसा- 330
समस्तीपुर- 357

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर की हवा का हाल

देश की राजधानी का हाल आज बेहाल है. ठंड की बढ़त के साथ ही दिल्ली के लगभर सभी इलाकों में एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है. वहीं प्रदेश का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 319 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब है. नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर है लेकिन सेक्टर 62 के स्टेशन पर स्थिति भयावह बनी हुई है. यहां एक्यूआई 327 दर्ज किया गया और गाजियाबाद में औसत एक्यूआई 252 और गुरुग्राम में 290 दर्ज किया गया. यूपी के अन्य इलाकों में भी एक्यूआई 100 के पार दर्ज हुआ, जो पिछले दिनों 100 से कम चल रही था.

Noida AQI

तापमान में गिरावट के साथ बढ़ा प्रदूषण

बता दें कि पश्चिमी हिमालय से शुष्क और बर्फीली ठंडी हवाएं एक बार फिर देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में शुरू होंगी. ये ठंडी हवाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमान को गिरा देंगी. आने वाले दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 या 8 डिग्री हो सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं. जिससे माना जा रहा है कि प्रदूषण में और वृद्धि हो सकती है.

शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. यह 23 नवंबर, 2020 (6.2 डिग्री सेल्सियस) के बाद से ये महीने में सबसे कम तापमान रहा. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ ही प्रदूषण में भी बढ़त देखने को मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement