Advertisement

पुंछ हमले पर विपक्ष हमलावर, पूर्व सीएम चन्नी और फारूक अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुआ आतंकी हमला भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था.

पूर्व सीएम चरण सिंह चन्नी और फारूक अब्दुल्ला पूर्व सीएम चरण सिंह चन्नी और फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को वायुसेना के काफिले पर हमला हुआ था, इसे लेकर विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुआ आतंकी हमला भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था. उधर, फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा कि, हमारे सिपाही रोज़ शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं.'

Advertisement

चन्नी ने कहा- ये सिर्फ चुनावी स्टंट
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'ये सभी स्टंट हैं, आतंकवादी हमले नहीं. ये  बीजेपी का चुनाव पूर्व स्टंट है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बीजेपी लोगों के जीवन और शरीर के साथ खेल रही है.' भाजपा पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए चन्नी ने आरोप लगाया कि इस तरह के हमले पूर्व नियोजित हैं और भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए इन्हें अंजाम दिया गया है. चन्नी ने कहा, 'जब भी चुनाव आते हैं, ऐसे स्टंट किए जाते हैं. पिछले आम चुनाव के दौरान भी इसी तरह के हमले हुए थे.

फारूक अब्दुल्ला ने कही ये बात
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, 'यह बहुत अफसोसजनक है. वे(BJP) कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब आप गृह मंत्री अमित शाह से पूछें? हमारे सिपाही रोज़ शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं.'

Advertisement

सिरसा ने किया पलटवार
वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चन्नी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में हमारी वायुसेना का एक जवान शहीद हो गया और चार घायल हो गए. कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी इसे ड्रामा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनाव के कारण उन्हें शहीद किया गया. इससे बदतर मानसिकता क्या हो सकती है? यह कांग्रेस के खून में है.

अनुराग ठाकुर ने चन्नी को घेरा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'इस घटिया मानसिकता कांग्रेस की क्या होगी, जिन्होंने अपने सेना के जवानों को सशक्त करने के बजाय, हथियार देने के बजाय, 10 साल तक दलाली खाने का इंतजार किया है. दूसरी ओर मोदी सरकार है, जिसने डोकलाम में अतिक्रमण के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दल वो लोग हैं जब संसद अटैक करने वाले अफजल गुरु की भी फांसी रुकवाने के लिए प्रयासरत थे. कांग्रेस ने जो देश के साथ अपमान किया है, वह देश कभी भूलेगा नहीं. जिसने भी ये टिप्पणी की है, उनका दिवालिया पन साफ नजर आता है, जो कुछ दिन के लिए सीएम बने और ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार से घिरे हैं.

आतंकियों की तलाश जारी
पुंछ सेक्टर में शनिवार को हुए हमले के बाद आतंकियों की तलाश जारी है. सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ स्थानीय लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. सघन तलाशी अभियान जारी है, लेकिन आतंकियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका है. वरिष्ठ पुलिस और सेना अधिकारियों ने रविवार को आतंकी हमले वाली जगह का दौरा किया. शनिवार को वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादी घने जंगल वाले इलाके में भाग गए हैं, जहां प्राकृतिक गुफाएं हैं जिनका इस्तेमाल आतंकवादी छिपने के ठिकाने के रूप में करते हैं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने अधिक से अधिक लोगों को हताहत करने के लिए एके राइफल, अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन राइफल और स्टील की गोलियों का इस्तेमाल कर हमले को अंजाम दिया. इस बीच, काउंटर टेरर ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को कोई सफलता नहीं मिली है. आतंकवादी अभी भी बड़े पैमाने पर मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement