Advertisement

पुंछ आतंकी हमलाः 5 शहीद जवानों में 4 जवान पंजाब के, कुछ दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे बठिंडा के गुरसेवक

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक दिन पहले हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. राष्ट्रीय राइफल्स के इन पांच शहीद जवानों में से चार पंजाब के रहने वाले थे और एक जवान ओडिशा के. पंजाब के बठिंडा निवासी गुरसेवक सिंह कुछ दिन पहले ही छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे.

आतंकी हमले के बाद जलता ट्रक और बठिंडा निवासी शहीद जवान गुरसेवक सिंह (फाइल फोटो) आतंकी हमले के बाद जलता ट्रक और बठिंडा निवासी शहीद जवान गुरसेवक सिंह (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के वाहन पर कायराना हमला कर दिया था. आतंकियों ने सेना के वहन पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की. जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन प्रतिबंधित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि एक घायल हो गया था.

Advertisement

पुंछ हमले में शहीद पांच में से चार जवान पंजाब के हैं. शहीद जवानों में ओडिशा का भी एक जवान शामिल है. शहीद लांस नायक देबाशीष ओडिशा के पुरी जिले की सत्यबदी तहसील के अलगम समिल खंडायत गांव के निवासी थे. वहीं, देबाशीष के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले चार अन्य जवान पंजाब के लुधियाना, गुरदासपुर, मोगा और बठिंडा जिले के निवासी थे.

पुंछ हमले में शहीद हवलदार मंदीप सिंह पंजाब के लुधियाना जिले की पायल तहसील के चनकोइयां कलां गांव के निवासी थे. वहीं, शहीद हरकिशन सिंह गुरदासपुर जिले की बटाला तहसील के तलवंडी बर्थ गांव के निवासी थे. शहीद लांस नायक कुलवंत सिंह मोगा जिले की मोगा तहसील के गांव चारिक के निवासी थे.

2018 में भर्ती हुए थे बठिंडा के गुरसेवक

शहीद गुरसेवक सिंह बठिंडा जिले की तलवंडी साबो तहसील के बाघा गांव के निवासी थे. बाघा गांव के लाल गुरसेवक सिंह दो बहनों के इकलौते भाई थे. बताया जाता है कि गुरसेवक सिंह हाल ही में छुट्टी पर अपने घर भी आए थे. बाघा गांव के लोग बताते हैं कि गुरसेवक करीब 20 दिन पहले ही छुट्टियों के बाद ड्यूटी पर लौटे थे.

Advertisement

गुरसेवक सिंह साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. वे राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे. गौरतलब है कि गुरुवार की शाम करीब तीन बजे घात लगाकर बैठे आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों की गाड़ी पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने सेना के ट्रक को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और ग्रेनेड से भी हमला किया.

इस आतंकी हमले के बाद सेना के ट्रक में आग लग गई. राजौरी सेक्टर में भीमबर गली और पुंछ के बीच हुए इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों ने जिस समय सेना के वाहन पर हमला किया, उस समय हल्की बारिश हो रही थी और विजिबिलिटी भी काफी कम थी.

(बठिंडा से कुणाल बंसल के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement