Advertisement

पोप फ्रांसिस कब आएंगे भारत? केंद्रीय मंत्री बोले- PM मोदी दे चुके हैं न्योता

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री कुरियन उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो शनिवार को आयोजित होने वाले समारोह में आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल के रूप में नियुक्त करने में भाग लेने के लिए वेटिकन पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि भारत ने पहले ही पोप को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सीधे निमंत्रण दिया है.

पॉप फ्रांसिस (फाइल फोटो) पॉप फ्रांसिस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

पोप फ्रांसिस साल 2025 के बाद भारत दौरे पर आ सकते हैं. इसके लिए भारत की तरफ से पोप फ्रांसिस को आधिकारिक तौर पर निमंत्रण दिया जा चुका है. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि कैथोलिक चर्च द्वारा 2025 को जुबली वर्ष घोषित किया गया है. ऐसे में पोप फ्रांसिस इसके बाद भारत के आधिकारिक दौरे पर आ सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि भारत ने पहले ही पोप को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सीधे निमंत्रण दिया है. बाकी मामलों और प्रक्रियाओं का फैसला वेटिकन द्वारा किया जाना है. उन्होंने एशियानेट चैनल को बताया कि यात्रा पोप फ्रांसिस की सुविधा के अनुसार निर्धारित की जाएगी.

दरअसल, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री कुरियन उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो शनिवार को आयोजित होने वाले समारोह में आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल के रूप में नियुक्त करने में भाग लेने के लिए वेटिकन पहुंचे थे.

केरल के कूवाकड (51) 2020 से पोप फ्रांसिस के अंतरराष्ट्रीय दौरों का आयोजन कर रहे हैं और कार्डिनल के पद पर पदोन्नत होने वाले 21 पादरियों में शामिल होंगे. इससे पहले, मोनसिग्नर की उपाधि रखने वाले कूवाकड को तुर्की में निसिबिस का टाइटिलर आर्कबिशप घोषित किया गया था.

Advertisement

मंत्री कुरियन ने कहा, "चर्च 2025 को ईसा मसीह के जन्म के जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है. इसलिए, वेटिकन का कहना है कि पोप (अगले) वर्ष के दौरान व्यस्त रहेंगे. इसलिए, हमें मिली जानकारी के अनुसार, पोप फ्रांसिस जुबली वर्ष के बाद भारत का दौरा करेंगे. हमें उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द (देश का) दौरा करेंगे." 

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मोदी और ईसाई समुदाय पोप फ्रांसिस की भारत यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, गोवा के मंत्री मौविन गोडिन्हो ने कहा था कि रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस उम्मीद से पहले भारत का दौरा कर सकते हैं. इस साल जून में दक्षिणी इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र के दौरान पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का निमंत्रण दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement