Advertisement

महिला पुलिस अफसर पर विवादित कॉमेंट करना चर्चित यूट्यूबर को पड़ा भारी, हुआ गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक महिला पुलिस अफसर पर विवादित बयान देना चर्चित यूट्यूबर सवुक्कू शंकर को महंगा पड़ा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. शंकर पहले भी विवादों में रहे हैं और एक बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पर ड्रग्स से कमाए पैसों को फिल्मों में लगाने का आरोप लगा चुके हैं. इस मामले में भी वो कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.

चर्चित यूट्यूबर गिरफ्तार चर्चित यूट्यूबर गिरफ्तार
शिल्पा नायर
  • कोयंबटूर,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में लोकप्रिय यूट्यूबर सवुक्कू शंकर को पुलिस और महिला अधिकारियों के बारे में अपमानजनक और विवादित टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यूट्यूबर सवुक्कू शंकर को पुलिस की एक महिला एसआई की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. सवुक्कू शंकर डीएमके सरकार के मुखर आलोचकों में से एक है. बता दें कि इससे पहले भी सवुक्कू शंकर विवादों में रहा है.

Advertisement

इससे पहले एक मामले में यूट्यूब ने मद्रास हाई कोर्ट को बताया था कि 4 मार्च को यूट्यूब चैनल पर सवुक्कु मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया है. उस वीडियो में सवुक्कु लोकप्रिय फिल्म प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड पर दवाओं की तस्करी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल फिल्मों में करने का आरोप लगाया गया था. .

प्रोडक्शन हाउस द्वारा दायर एक सिविल मुकदमे की सुनवाई के दौरान सवुक्कु मीडिया के साथ-साथ इसके प्रमोटर 'सवुक्कु' शंकर उर्फ ​​​​ए. शंकर से वादी को बिना किसी आधार के ड्रग तस्करी से जोड़ने के लिए 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की थी.

वहीं यूट्यूब की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने उस वीडियो का रिकॉर्ड सामने रखा. कोर्ट के जज ने 13 जून तक लिखित रूप में साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इस मामले में यूट्यूबर के खिलाफ तब तक मानहानि के केस में कोई कार्रवाई नहीं होगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement