
अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में AIADMK ने पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं, जिन पर सवाल लिखा है, 'वो सर कौन हैं?'. यह सवाल उस FIR से जुड़ा है. जिसमें पीड़िता के बयान के दौरान 'सर' शब्द का जिक्र किया गया है.
पोस्टर पर AIADMK नेता एडप्पाडी के. पलानीस्वामी की तस्वीर भी है. इन पोस्टर्स के बाद ये मामला पूरे शहर में चर्चा का मुख्य विषय बन गया है.
AIADMK ने इस मामले में तमिलनाडु सरकार और डीएमके पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य पुलिस निष्पक्ष जांच करने में असमर्थ है और राजनीतिक दबाव में काम कर रही है. शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर 'वो सर कौन हैं?' और #saveourdaughters लिखा गया है. वहीं, इस मामले में अब तक डीएमके या राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
AIADMK ने की CBI जांच की मांग
AIADMK के नेता और विपक्ष के प्रमुख एडप्पाडी के. पलानीस्वामी (EPS) ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने तमिलनाडु पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. AIADMK ने जोर देकर कहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आ सकेगी. इसके अलावा मद्रास हाईकोर्ट ने भी इस मामले में FIR के लीक होने और पीड़िता के बयान को रिकॉर्ड करते वक्त इस्तेमाल की गई भाषा पर पुलिस की आलोचना की है.
AIADMK का आरोप
AIADMK ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु पुलिस ने कैसे यह दावा किया कि इस केस में केवल एक आरोपी है, जबकि पीड़िता ने बताया कि आरोपी किसी 'सर' से फोन पर बात कर रहा था. AIADMK की IT विंग ने आरोपी ज्ञानसेकरन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह डीएमके के प्रमुख नेताओं के साथ नजर आ रहा है. पार्टी का आरोप है कि आरोपी के राजनीतिक संबंध हैं और उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.