Advertisement

DGCA ने 100 जिलों में ड्रोन उड़ाने की कृषि मंत्रालय को दी मंजूरी, हो सकेगा फसलों का सर्वे

प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना में उपयोग के लिए अब ड्रोन उड़ाने की मंजूरी मिल गई है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक, करीब सौ जिलों में इनका उपयोग किया जाएगा.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • बीमा योजना के तहत 100 जिलों में ड्रोन से नजर
  • कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को DGCA की मंजूरी

कृषि कानूनों के मसले पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच केंद्र सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को रफ्तार देने के लिए अब कृषि मंत्रालय द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा गुरुवार को इसकी जानकारी दी गई.

नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक, देश के करीब सौ जिलों में जहां चावल-गेहूं की खेती अधिक होती है उन स्थानों पर ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा. कृषि मंत्रालय के प्रपोजल पर डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है.

कृषि मंत्री के मुताबिक, ड्रोन की मदद से इन जिलों में हुए नुकसान का डाटा निकालने में आसानी होगी. ताकि किसानों को बीमा योजना के तहत मिलने वाले मुआवजे को जल्द से जल्द उन्हें दिया जा सके. कृषि मंत्री का कहना है कि इस तरह की तकनीक का केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में चलाई जा रही अन्य योजनाओं में भी उपयोग किया जाएगा.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना चलाई जा रही है, जिसके मुताबिक अगर किसी किसान की फसल का प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता है तो इस बीमा के तहत आने वाले किसानों को मुआवजा दिया जाता है. 


अब अगर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा तो तकनीक के माध्यम से कम वक्त में ऐसे नुकसान का जायजा लिया जा सकेगा. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने इस कदम को बढ़ाया है.

गौरतलब है कि कृषि मंत्रालय पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बना हुआ है. केंद्र द्वारा बीते वर्ष कृषि क्षेत्रों में सुधार के नाम पर तीन कृषि कानून लाए गए, लेकिन पंजाब और हरियाणा के किसानों ने इसका विरोध किया. अब अलग-अलग संगठनों के किसान पिछले दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. 

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement