Advertisement

PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, चल रहा किडनी संबंधी इलाज

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उन्हें किडनी संबंधी बीमारी के बाद इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया है. बता दें कि प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छोटे और 5 भाई-बहनों में चौथे नंबर पर हैं. उनकी अहमदाबाद में किराने की दुकान और टायर का शोरूम है.

प्रह्लाद मोदी (File Photo) प्रह्लाद मोदी (File Photo)
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी को किडनी संबंधी इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रह्लाद मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी से छोटे हैं. 5 भाई-बहनों में वह चौथे नंबर के हैं. वे पीएम मोदी से 2 साल छोटे हैं. प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में एक किराने की दुकान है और उनका एक टायर शोरूम भी है.

Advertisement

इससे पहले प्रह्लाद मोदी 2018 में चर्चा में आए थे. तब गुजरात फेयर प्राइस शॉप और केरोसिन लाइसेंस होल्डर का ग्राहकों के साथ विवाद नहीं सुलझ रहा था, जिसके चलते प्रह्लाद मोदी ने हड़ताल का ऐलान किया था. व गुजरात फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स के अध्यक्ष थे.

पीएम मोदी के 5 भाई-बहन हैं. इनमें एक बहन और 4 भाई हैं. सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी, पंकज मोदी और एक बहन वासंती मोदी. पीएम के सबसे बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है. वे स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं और अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम यानी वृद्धाश्रम चलाते हैं.

पीएम मोदी के दूसरे नंबर के भाई का नाम अमृत मोदी है. वह एक प्राइवेट कंपनी में खराद मशीन ऑपरेटर का काम करते थे. रिटायरमेंट के बाद अब वह अहमदाबाद में चार कमरों के मकान में आम जिंदगी जी रहे हैं. उनकी पत्नी चंद्रकांत बेन गृहिणी हैं. उनके साथ 47 वर्षीय बेटे संजय भी अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. नरेंद्र मोदी ने अपनी परिवारिक जिंदगी त्यागकर समाज और देश की सेवा में लग गए. नरेंद्र मोदी से छोटे और चौथे नंबर पर प्रह्लाद मोदी हैं.

Advertisement

पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई का नाम पंकज मोदी हैं. वह गांधीनगर में रहते हैं और उनकी पत्नी का नाम सीताबेन है. पंकज मोदी सूचना विभाग में नौकरी करते थे. पीएम मोदी की मां अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ ही रहती थीं. पीएम मोदी की बहन, भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. वह होममेकर यानी गृहिणी हैं. उनके पति का नाम हसमुख भाई है. वे एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement