Advertisement

कर्नाटक के मंत्री ने प्रज्वल रेवन्ना की श्रीकृष्ण से की तुलना, भड़की बीजेपी

तिम्मापुर ने विजयपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि एमबी पाटिल ने कहा कि इस पेनड्राइव के मामले से बुरा कुछ नहीं है. इससे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है. भगवान श्रीकृष्ण महिलाओं के साथ भक्तिभाव से रहते थे. लेकिन प्रज्वल के मामले में ऐसा नहीं था. मुझे लगता है कि वह उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता है.

प्रज्वल रेवन्ना और रामप्पा तिम्मापुर प्रज्वल रेवन्ना और रामप्पा तिम्मापुर
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

कर्नाटक के प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) सेक्स स्कैंडल केस से देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस मामले के सामने आने के बाद वह विदेश भाग गया था. इस बीच कर्नाटक के एक मंत्री ने प्रज्वल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. 

कर्नाटक में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार में आबकारी मंत्री रामप्पा तिम्मापुर (Ramappa Timmapur) ने विजयपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि एमबी पाटिल ने कहा कि इस पेनड्राइव मामले से बुरा कुछ नहीं है. इससे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है. भगवान श्रीकृष्ण महिलाओं के साथ भक्तिभाव से रहते थे. लेकिन प्रज्वल के मामले में ऐसा नहीं था. मुझे लगता है कि वह उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं.

Advertisement

तिम्मापुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रज्वल की तुलना श्रीकृष्ण से कर रहे है. उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने उनके इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री सीटी रवि ने कहा है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने भगवान कृष्ण का अपमान किया है. उन्हें तुरंत कैबिनेट से हटा देना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर हम उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.  

वहीं, कांग्रेस ने तिम्मापुर के स बयान से दूरी बना ली है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं इस बयान की निंदा करती हूं. मैं इस बयान से दूरी बनाती हूं. ये पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. रेवन्ना एक शैतान है. 

बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगे हैं. इन पर यौन शोषण, सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने सहित साजिश रचने जैसे आरोप हैं. इस मामले में रेवन्ना को जांच पूरी होने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सार्वजनिक होने के बाद 33 साल के रेवन्ना जर्मनी भाग गए थे. रेवन्ना का दावा है कि उनके वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और उनकी छवि खराब करने के लिए इन वीडियो को सर्कुलेट किया जा रहा है. 

क्या लगे हैं आरोप?

ये पूरा मामला रेवन्ना के घर पर काम करने वाली हाउस हेल्प की एफआईआर से सामने आया. महिला ने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(A) (यौन शोषण), 354(D) (पीछा करना), 506 (धमकाना) और 509 (बोलकर या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पीड़िता होलेनरासीपुर की रहने वाली है. उसका पति एचडी रेवन्ना की मिल्क डेयरी में मजदूरी करता है. दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है.

अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना की शादी के दौरान काम करने के लिए उसे बुलाया गया था. तभी से वो यहां काम कर रही थी. उसका आरोप है कि रेवन्ना उसे कमरे में बुलाते रहते थे. वहां छह और महिला कर्मचारी होती थीं. प्रज्वल रेवन्ना के घर आने पर सभी महिलाएं डर जाती थीं. घर में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों ने सावधान रहने को कहा था.

Advertisement

उसने आरोप लगाया है कि जब रेवन्ना की पत्नी नहीं होती थी, तब वो स्टोर रूम में बुलाते थे और फल देने के बहाने इधर-उधर छूते थे. वो साड़ी के पिन निकाल देते थे और यौन शोषण करते थे.

एफआईआर के मुताबिक, महिलाएं जब किचन में काम कर रही होती थीं, तब प्रज्वल आकर उन्हें पीछे से गले लगा लेते थे और उनके पेट पर मुक्का मारते थे. महिला ने दावा किया है कि प्रज्वल उनकी बेटी को वीडियो कॉल करता था और उससे फ्लर्ट करने की कोशिश करता था. जिसके बाद उसकी बेटी ने प्रज्वल का नंबर ब्लॉक कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement