Advertisement

प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता

Pramod Sawant New Chief Minister Of Goa: बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को ही गोवा के नए मुख्यमंत्री पर के लिए चुना गया है. केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक दल की बैठक के बाद सावंत के नाम का ऐलान किया.

प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए CM. (फाइल फोटो) प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए CM. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पणजी,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • गोवा में BJP ने जीती हैं 20 सीटें
  • सरकार बनाने के लिए चाहिए 21 सीटें
  • निर्दलीय और MGP के समर्थन से बनेगी सरकार

Pramod Sawant New CM Goa: प्रमोद सावंत को ही गोवा का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसले के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने सावंत को विधायक दल का नेता घोषित किया. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बने थे. चुनाव परिणाम आने के बाद से ही नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, पार्टी ने सावंत पर ही विश्वास जताया है.  

Advertisement

बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि गोवा में बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने प्रमोद सावंत के नाम पर पहले ही मुहर लगा दी थी.  प्रमोद सावंत को विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाना महज एक औपचारिकता थी.  

अब विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रमोद सावंत आज कल में ही राज्यपाल से पीएस पिल्लई  से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.   

केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने किया प्रमोद सावंत के नाम का ऐलान.

दरअसल, 40 सीट वाली गोवा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को एक सीट और चाहिए. 2 सीट जीतकर आई महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 विधायकों ने भी बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दे दिया है. कुछ निर्दलीय भी समर्थन देने को तैयार हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने इस बार तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर गोवा में चुनाव लड़ा था. इस तरह 25 के आंकड़े के सहारे वो बहुत आराम से सरकार बना रही है और समर्थन के लिए उसके सामने किसी ने कोई शर्त भी नहीं रखी है.

Advertisement

गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 में से 20 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटों के जादुई आंकड़े से एक सीट पीछे रह गई थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement