Advertisement

प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों के संक्रमण का हुआ इलाज, डीप कोमा से अभी भी नहीं निकले

आर्मी अस्पताल ने पूर्व राष्ट्रपति का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि कल से उनके किडनी की कार्य प्रणाली भी थोड़ी अव्यवस्थित हो गई है. इसका इलाज किया जा रहा है. आर्मी अस्पताल में डॉक्टरों में उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज किया है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फोटो-पीटीआई) पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण
  • वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं पूर्व राष्ट्रपति
  • 16 दिनों से आर्मी अस्पताल में भर्ती

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति लगातार गंभीर बनी है. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उनके फेफड़ों में हुए संक्रमण का इलाज किया गया. हालांकि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पूर्व राष्ट्रपति अभी भी डीप कोमा में है और उन्हें वेंटिलिटेर सपोर्ट की जरूरत बनी हुई है. 

दिल्ली के आर्मी अस्पताल ने पूर्व राष्ट्रपति का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि कल से उनके किडनी की कार्य प्रणाली भी थोड़ी अव्यवस्थित हो गई है. इसका इलाज किया जा रहा है. आर्मी अस्पताल में डॉक्टरों में उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज किया है. 

Advertisement

पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में सुधार नहीं, हालत जस की तस

प्रणब मुखर्जी अभी भी डीप कोमा में हैं. डॉक्टर अभी भी पूर्व राष्ट्रपति को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे हुए हैं. 

पढ़ें- प्रणब मुखर्जी की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहा इलाज

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब को मुखर्जी को दस अगस्त को दिल्ली कैंट में स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुखर्जी के मस्तिष्क में खून का थक्के जमने के बाद उनके मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया था. 

उस दौरान जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था उस वक्त वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी हो गई थी. तब से लगातार दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement