Advertisement

किडनैपिंग केस में JDS नेता एचडी रेवन्ना को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

एचडी रेवन्ना को पीआरसी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने किडनैपिंग केस में उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. उन्हें पांच लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिली है. कोर्ट में उन्हें दो निजी जमानतदार भी पेश करना पड़ा. अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए ये भी कहा कि उन्हें एसआईटी की जांच में सहयोग करना चाहिए और सबूतों को मिटाने या छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.

एचडी रेवन्ना (Source: File) एचडी रेवन्ना (Source: File)
सगाय राज
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

कर्नाटक के जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को पीआरसी (Public Representative Court) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने किडनैपिंग केस में उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. उन्हें पांच लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिली है. कोर्ट में उन्हें दो निजी जमानती भी पेश करने पड़े.

सोमवार को पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट ने अपहरण के मामले में सशर्त जमानत देते एचडी रेवन्ना को एसआईटी जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने साथ ही सबूतों को मिटाने या छेड़छाड़ करने को लेकर भी आगाह किया है.

Advertisement

कोर्ट में एचडी रेवन्ना के वकील सीवी नागेश ने दावा किया था, "वह (पीड़िता) 10 वर्षों से अधिक समय से मेरी (एचडी रेवन्ना की) नौकरानी और रसोइया रही है. उसे घर आने का संदेश भेजना अपहरण नहीं है. वह केवल नौकरानी या रसोइया नहीं है. वह मेरी (एचडी रेवन्ना) रिश्तेदार भी है." 

यह भी पढ़ें: 'मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और...', प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल की पीड़िता की आपबीती

सीवी नागेश ने कोर्ट में तर्क दिया था कि धन या शक्ति का इस्तेमाल करके कोई धमकी नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है.

समर्थकों ने जताई खुशी

पीआरसी कोर्ट से एचडी रेवन्ना को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थक और जेडीएस कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं. रेवन्ना को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थक पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

2 मई को दर्ज कराई शिकायत

2 मई को राजू एचडी नामक एक शख्स ने केआर नगर पुलिस स्टेशन में अपहरण का केस दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि उनकी मां छह साल से एचडी रेवन्ना  के घर और फार्महाउस में काम कर रही थीं, लेकिन तीन साल पहले वे काम छोड़कर अपने गांव में मजदूरी करने लगे. कुछ दिन पहले उनका एक परिचित सतीश आया और उनकी मां को अपने साथ ले गया. एफआईआर के मुताबिक, कुछ दिन बाद उनकी मां को वापस उनके गांव छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें: सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रेप का एक और केस दर्ज, अभी तक फरार है आरोपी सांसद

एफआईआर के मुताबिक, 29 अप्रैल की रात करीब 9 बजे सतीश फिर उनके घर आया और उनकी मां को यह कहते हुए जबरदस्ती ले गया कि रेवन्ना ने उन्हें लाने को कहा है और पुलिस उन्हें तलाश रही है. 1 मई को उनका एक दोस्त उनके पास आया और बताया कि उनकी मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से उनकी मां का यौन उत्पीड़न किया जा रहा था. इसके बाद उन्होंने रेवन्ना के परिचित सतीश को फोन किया और अपनी मां को वापस भेजने की गुहार लगाई लेकिन इसके बावजूद वह वापस नहीं लौटीं.

Advertisement

महिलाओं ने NCW को लिखा पत्र

इस मामले में 701 महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर प्रज्वल और एचडी रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यह अभियान गूगल फॉर्म के जरिए चलाया गया. पत्र लिखने वाली महिलाओं ने इस मामले में एनसीडब्ल्यू की कमजोर प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया. हालांकि, बाद में NCW ने महिलाओं को शिकायत करने के लिए बुलाया था, लेकिन कहा गया कि उन 700 में से एक भी महिला शिकायत के लिए आगे नहीं आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement