Advertisement

'कर्नाटक में हो रही है ऑपरेशन कमल की तैयारी', CM और Dy CM दोनों ने ही किया दावा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि कर्नाटक में 'ऑपरेशन कमल' की तैयारी हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए बीजेपी का सीधा नाम नहीं लिया है.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में 'ऑपरेशन कमल'की तैयारी की जा रही है. उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि उनके कोई भी विधायक इसके लिए तैयार नहीं हैं और ना ही कोई कहीं जा रहा है.

वहीं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी कहा, 'हम जानते हैं कि बड़ी साजिश रची जा रही है, लेकिन वह सफल नहीं होगी. कुछ बड़ी हस्तियां (हमारे विधायकों) को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं.'

Advertisement

क्या है ऑपरेशन लोटस

आपको बता दें कि 'ऑपरेशन कमलाया' यानि ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) शब्द 2008 में सुर्खियों में आया था. तब भारतीय जनता पार्टी ( BJP) को बहुमत दिलाने के लिए  कर्नाटक राज्य के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी ने दलबदल विरोधी कानून को दरकिनार कर विधायकों से समर्थन हासिल करने के लिए एक खास तरीका इस्तेमाल किया.  इस तरीके को ऑपरेशन कमल या ऑपरेशन लोटस नाम दिया गया. इसके बाद कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में भी सरकार बनाने के लिए बीजेपी पर इस तरह के ऑपरेशन करने का आरोप लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement