Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ ही दिन बचे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को राम मंदिर ट्रस्ट के डेलिगेशन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें अयोध्या में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रित किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच शुक्रवार को राम मंदिर ट्रस्ट के एक प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें अयोध्या में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया.

राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले डेलिगेशन में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राल लाल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया है.

वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से निमंत्रण प्राप्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.

Advertisement

राष्ट्रपति ने जताई खुशी

वीएचपी नेता ने आगे कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने पर खुशी जताई है और कहा कि वह जल्द ही अयोध्या जाने के अपने दौरे का समय तय करेंगी.



वहीं, राष्ट्रपति से पहले 11 जनवरी गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भेंट किया गया था. उन्हें समारोह में शामिल होने का निमंत्रण आलोक कुमार और नृपेंद्र मिश्रा ने दिया था. प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने पर उपराष्ट्रपति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं आपने तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम आऊंगा और आपको यात्रा के वक्त के बारे में जल्द जानकारी दूंगा. मैं इस निमंत्रण को पाकर खुद को अभिभूत महसूस कर रहा हूं.

11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नासिक स्थित कालाराम मंदिर में पूजा पाठ के बाद 11 दिनों तक चलने वाले विशेष अनुष्ठान शुरू कर दिया है. साथ ही उन्हें 27 वें यूथ फेस्टिवल देश भर के युवाओं को संबोधित करते हुए प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों पर स्वच्छता सेवा और श्रमदान करने का संदेश दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement