Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी बना रही खास प्लान! NDA के सांसदों को दी जाएगी ट्रेनिंग

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गंभीर बीजेपी की कोशिश है कि गलती से भी कहीं कोई गुंजाइश ना रहे जिससे वोट खारिज या अवैध घोषित किए जाएं. पार्टी इसके लिए खास तैयारी कर रही है. एनडीए के सभी सांसदों से डमी वोटिंग कराकर उन्हें मतदान की ट्रेनिंग दी जाएगी.

द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो) द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • एनडीए सांसदों से डमी वोटिंग कराएगी बीजेपी
  • 17 जुलाई को होनी है एनडीए सांसदों की बैठक

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) काफी गंभीर है. बीजेपी की कोशिश है कि राष्ट्रपति चुनाव में अधिक से अधिक वोट हासिल किया जाए जिससे जीत का अंतर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे. इसे लेकर एक ओर बीजेपी, एनडीए के घटक दलों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्षी खेमे में भी प्रचार-प्रसार पर पार्टी जोर दे रही है.

Advertisement

एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देशभर में सांसदों और विधायकों से मिलकर अपने लिए वोट मांग रही हैं. दूसरी ओर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की कोशिश है कि उनका एक भी वोट खारिज या अवैध घोषित न हो. गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव में लगभग दो दर्जन सांसदों और सैकड़ों विधायकों के वोट खारिज हो गए थे. बीजेपी इसी को रोकने के लिए खास रणनीति बना रही है.

एनडीए सांसदों की बैठक के बाद होगी डमी वोटिंग

द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में एनडीए के सभी सांसदों की 17 जुलाई को बैठक होनी है. कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की प्रक्रिया की ही तरह डमी वोटिंग कराई जाएगी. एनडीए के सभी सांसदों को वोट डालने की प्रैक्टिस कराई जाएगी और अगर कोई सांसद किसी भी प्रकार की गलती करता है तो उसे उसकी गलती बताई जाएगी जिससे जब वास्तविक मतदान हो तो किसी गलती की गुंजाइश ना रहे.

Advertisement

विधायकों को भी इसी तरह वोटिंग की प्रैक्टिस कराने को लेकर बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष बैठक कर चुके हैं. इसके लिए बीएल संतोष ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रत्येक राज्य में नियुक्त चुनाव अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए हैं. दरअसल बीजेपी चाहती है कि पिछली बार एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को मिले वोट से अधिक वोट इस बार की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मिलें.

एपीजे अब्दुल कलाम को मिले थे 89 फीसदी से अधिक वोट 

बता दें कि रामनाथ कोविंद को पिछली बार 65.65 फीसदी और मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले थे. रामनाथ कोविंद को मिले वोट की वैल्यू 7,02,044 थी. जबकि मीरा कुमार को मिले कुल वोट की वैल्यू 3,67,314. हालांकि, 2002 में एनडीए ने एपीजे अब्दुल कलाम को अपना उम्मीदवार बनाया था तो उनको   कुल पड़े वोटों में से 89.6% वोट मिले थे और इनकी कुल वैल्यू 9,22,884 थी जबकि कैप्टन लक्ष्मी सहगल को सिर्फ 10.4% वोट ही मिल सके थे. कैप्टन लक्ष्मी सहगल को मिले वोट की कुल वैल्यू 1,07,366 थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement