Advertisement

'महिलाओं की सुरक्षा का लें संकल्प...', राष्ट्रपति, PM समेत अन्य नेताओं ने दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति मुर्मू ने रक्षा बंधन पर अपने शुभकामना संदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लेने का आग्रह किया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने, एक सक्षम वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हों.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं. (PTI Photo) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार आज पूरे भारत में मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को रक्षा बंधन के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दीं हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन सभी देशवासी हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.'

Advertisement

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को रक्षा बंधन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए X पर पोस्ट में लिखा, 'रक्षा बंधन के हर्षोल्लासपूर्ण त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं. भाइयों और बहनों के बीच पवित्र बंधन का उत्सव, यह एक ऐसा अवसर भी है जो एक-दूसरे का समर्थन करने और उसे संजोने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर, आइए हम महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने, एक सक्षम वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हों जहां वे आगे बढ़ सकें और अपनी क्षमता का पूरी तरह से एहसास कर सकें.'

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.' केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समस्त देशवासियों को ‘रक्षा बंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना की. 

Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षा बंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे.'

बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा में बीजेपी संसदीय दल के नेता जेपी नड्डा ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'भाई-बहन के अटूट स्नेह व विश्वास के पावन पर्व रक्षा बंधन की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि हमारी पावन संस्कृति का यह उत्सव सभी के जीवन को सुख-सौभाग्य व समृद्धि से परिपूर्ण रखे.' 

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट में लिखा, 'भाई-बहन के असीम प्रेम, अटूट स्नेह एवं अनमोल रिश्ते के प्रतीक रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर परस्पर बंधुत्व और मेलजोल को बढ़ावा देने वाला ये अनोखा त्योहार, भारतीय समाज में महिलाओं की बराबरी पर महत्व देता है. हमारी आशा है कि राखी का यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में प्रेम, सौहार्द, एकजुटता और आपसी सद्भावना के रिश्तों को मजबूत करेगा.'

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर पोस्ट किया, 'बहनें प्रण हैं, प्राण हैं, प्रेरणा हैं, बहनें मां हैं, ममता हैं, मंगल हैं, बहनें जीवन की आस और उजास हैं. सभी बहनों को भाई-बहन के अप्रतिम प्रेम और अटल विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! रक्षाबंधन के इस स्नेहिल पर्व पर सभी बहनों के जीवन में सुख-समृद्धि के नए रंग खिलें, तथा स्नेह की अनमोल डोर से बंधा ये पवित्र रिश्ता और मजबूत हो; यही प्रार्थना करता हूं.'

Advertisement


वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा. ऐसी मान्यता है जब भी भद्रा होती है तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है. राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है. आज की राखी इसलिए भी विशेष है क्योंकि आज सावन का अंतिम सोमवार भी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement