Advertisement

AIIMS में उपचार के बाद स्वस्थ हुए नेपाली राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, स्वदेश लौटे

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एयरलिफ्ट कर नई दिल्ली लाया गया था और एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के बाद वे स्वस्थ हो गए हैं. स्वास्थ्य लाभ के बाद नेपाली राष्ट्रपति अब स्वदेश लौट गए हैं.

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल स्वदेश लौटे (फोटोः ट्विटर) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल स्वदेश लौटे (फोटोः ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. दिल्ली एम्स में उपचार के बाद नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को एम्स हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया गया है. वे वापस नेपाल लौट चुके हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सफल उपचार के बाद नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट से स्वदेश लौट गए हैं. 78 साल के नेपाली राष्ट्रपति को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एयरलिफ्ट कर 19 अप्रैल को उपचार के लिए दिल्ली लाया गया था. उनको दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा था कि स्वास्थ्य से जुड़े कई टेस्ट और उपचार एम्स हॉस्पिटल में किया गया. नेपाली राष्ट्रपति पौडेल का उपचार करने वाले डॉक्टर्स ने उन्हें अभी कुछ और हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. बयान में ये भी बताया गया था कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है.

नेपाली राष्ट्रपति ने अपने देश के नागरिकों के साथ ही उपचार करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारी अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 18 अप्रैल को काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को नई दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया था. एम्स हॉस्पिटल में जांच के दौरान नेपाली राष्ट्रपति के लंग इंफेक्शन से पीड़ित होने की बात सामने आई थी. गौरतलब है कि नेपाली कांग्रेस के नेता रहे रामचंद्र पौडेल को अभी पिछले ही महीने नेपाल का राष्ट्रपति चुना गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement