Advertisement

राष्ट्रपति, पीएम ने दी ओणम की शुभकामनाएं, कहा- किसानों के प्रति आभार जताने का वक्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों और केरल के लोगों को ओणम की बधाई दी है. फसलों की कटाई पर मनाए जाने वाले उत्सव का त्योहार ओणम को केरल समेत देश के कई दूसरे हिस्सों में धूम-धाम से मनाया जा रहा है.

ओणम की रंगोली बनाती महिलाएं (फोटो-पीटीआई) ओणम की रंगोली बनाती महिलाएं (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • धूमधाम से मनाया जा रहा है ओणम
  • पीएम, राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
  • केरल में उत्साह और हर्ष

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों और केरल के लोगों को ओणम की बधाई दी है. फसलों की कटाई पर मनाए जाने वाले उत्सव का त्योहार ओणम को केरल समेत देश के कई दूसरे हिस्सों में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओणम की बधाई देते हुए कहा,  "ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई. ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है. इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. 

Advertisement

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, "यह नयी फसल के आगमन पर धरती माता के प्रति हमारे आभार की अभिव्यक्ति भी है, कोविड-19 महामारी के समय उत्सव मनाने के दौरान हमें समाज के कमजोर तबकों के लोगों का भी अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए और अपने परिवार एवं समाज की व्यापक सुरक्षा के लिये पर्याप्त कदम उठाने चाहिए.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को ओणम की शुभकामनाएं. ये एक अनोखा त्योहार है जिसमें समरसता का उत्सव मनाया जाता है. ये एक ऐसा मौका जब हम कठिन परिश्रम करने वाले अपने किसानों के प्रति आभार जताते हैं. सभी को खुशियां मिले और सुंदर सेहत प्राप्त हो. 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को ओणम की बधाई दी है. अमित शाह ने कहा कि वे इस मौके पर लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement