Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने दी बाइपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाइपास प्रक्रिया 30 मार्च को हो सकती है. उनकी हालत स्थिर है और एम्स में वह कुशल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. यह बयान रामनाथ कोविंद के प्रेस सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह की तरफ से जारी किया गया है.

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो) भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST
  • सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती
  • 27 मार्च को आर्मी अस्पताल से एम्स शिफ्ट किए गए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत को लेकर राष्ट्रपति भवन से आधिकारी बयान जारी किया गया है. बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति कोविंद की हालत स्थिर है. उन्हेंं 27 मार्च की दोपहर में दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाइपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी है.

बयान में बताया गया कि कोविंद की बाइपास प्रक्रिया 30 मार्च को हो सकती है. उनकी हालत स्थिर है और एम्स में वह कुशल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. यह बयान रामनाथ कोविंद के प्रेस सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह की तरफ से जारी किया गया है.

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई थी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) ले जाया गया था. आर्मी हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में रूटीन चेकअप किए जाने की जानकारी दी गई थी.

साथ ही यह भी बताया गया है कि राष्ट्रपति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था. बांग्लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति के बेटे से फोन पर बातचीत कर तबीयत के बारे में जानकारी ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement