
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के 88वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रैल) पर उद्घाटन किए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय के बारे में कई जानकारियां दीं. पीएम मोदी ने इस दौरान देशभर के महत्वपूर्ण संग्रहालय से जुड़े 7 सवाल पूछे और लोगों से #MuseumQuiz का इस्तेमाल करके नमो ऐप और सोशल मीडिया पर सवालों के जवाब देने की अपील की. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने देशभर के म्यूजियम से जुड़े कौन से 7 सवाल किए.
पीएम मोदी ने पूछे ये 7 सवाल
1. प्रश्न: किस शहर में एक रेल म्यूजियम है. जहां 45 साल से लोग भारतीय रेल की विरासत देख रहे हैं?
उत्तर: दिल्ली (Delhi)
2. प्रश्न: मुंबई में कौन सा म्यूजिमय हैं, जहां करंसी का इवोल्यूशन (विकास) देखने को मिलता है. यहां 6वीं शताब्दी के सिक्कों के साथ ई-मनी भी मौजूद है?
उत्तर: आरबीआई मोनेटरी म्यूजियम (RBI Monetary Museum)
3. प्रश्न: विरासत-ए-खालसा किस म्यूजियम से जुड़ा है. यह म्यूजियम पंजाब के किस शहर में मौजूद है?
उत्तर: सिख धर्म, आनंदपुर साहिब
4. प्रश्न: देश का एक मात्र काइट म्यूजिमय कहां है. यहां रखी सबसे बड़ी पतंग का आकार 22 गुणा 16 फीट है?
उत्तर: अहमदाबाद (Ahemdabad)
5. प्रश्न: भारत में डाक टिकट से जुड़ा नेशनल म्यूजियम कहां है?
उत्तर: दिल्ली (Delhi)
6. प्रश्न: गुलशन महल नाम की इमारत में कौन सा म्यूजियम है?
उत्तर: नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा (National Museum of Indian Cinema)
7. प्रश्न: कौन सा म्यूजियम भारत के टेक्सटाइल से जुड़ी विरासत को सेलिब्रेट करता है?
उत्तर: कैलिको संग्रहालय, अहमदाबाद (Calico Museum Ahemdabad)