Advertisement

'युवाओं की शक्ति ने भारत को बनाया टॉप 5 इकॉनामी', युवा दिवस पर नासिक में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों और मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी तीर्थ स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए.

Modi in Nashik Modi in Nashik
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में कहा कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों और मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं. आज मुझे कालाराम मंदिर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी तीर्थ स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएं.

पीएम मोदी ने आगे कहा,'हमारे देश के ऋषियों से संतों तक सभी ने युवा शक्ति को सर्वोपरि रखा है. अरविंदो कहते थे भारत को लक्ष्य पूरे करने हैं तो भारत के युवाओं को स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. स्वामी विवेकानंद कहते थे की भारत के युवाओं का चरित्र उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है. अरविंदो और स्वामी विवेकानंद का यह मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.'

Advertisement

युवाओं की ताकत सबसे अहम

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत दुनिया की टॉप 5 इकॉनामी में आया है. इसके पीछे भारत के युवाओं की ताकत है. आज भारत दुनिया के टॉप 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में आया है, आज भारत एक से बढ़कर एक इनोवेशन कर रहा है, रिकॉर्ड पेटेंट फाइल कर रहा है, मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. इसके पीछे युवाओं की ताकत है.

इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका

युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा अवसर जरूर देता है. भारत के युवाओं के लिए यह मौका अमृतकाल के रूप में सामने आया है. युवाओं के पास इतिहास बनाने और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है. मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं. मैं आप सभी को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि आपका सामर्थ्य, आपका सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. आपका प्रयास, आपका परिश्रम युवा भारत की शक्ति का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा.

Advertisement

1 करोड़ 10 लाख युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

पीएम मोदी ने कहा कि युवा ऐसा काम करें कि आने वाली पीढ़ी आपको और आपके पराक्रम को याद करे. उन्होंने कहा कि 'मेरा युवा भारत (MY Bharat)' संगठन की स्थापना के बाद यह पहला युवा दिवस है. अभी संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और एक करोड़ 10 लाख के करीब युवा अपना नाम इसमें रजिस्टर करा चुके हैं. आपका सेवाभाव देश को समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा. आपका प्रयास और परिश्रम पूरी दुनिया में परचम लहराएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement